पूर्व प्रधान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

1

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान

पूर्व प्रधान का दिल का दौरा पड़ने से निधन। इस बार फिर चुनाव मैदान में थी,नामांकन पत्र भी खरीदा था।

अयोध्या / भेलसर। पूर्व प्रधान सैदपुर अजीजुननिशा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।वह करीब 85 वर्ष की थी।वह इस बार फिर ग्राम सभा सैदपुर से प्रधान पद की प्रबल दावेदार थी।उनकी मिट्टी गांव में ही कर दी गई।जिसमें काफी लोग शामिल हुए।अजीजुन्ननिशा के पुत्र तनवीर अहमद उर्फ मुन्ना मवई तृतीय से जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं।

तनवीर अहमद ने बताया कि इस बार फिर जनता की मांग पर अपनी मां अजीजुन्निशा को सैदपुर से प्रधान पद के लिये चुनाव लड़वा रहे थे।उनका नामांकन पत्र भी खरीद लिया गया था।जनता में काफी उत्साह भी था।मिट्टी के समय पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खां,पीसीसी सदस्य मुनीर अहमद खाँ,पूर्व प्रधान कदीर खाँ,डाक्टर एहतिशाम हुसैन खाँ,मुजतबा खां सहित काफी तादाद में लोग उपस्थित थे।भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव ने निधन का समाचार सुनकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया।