हार्दिक पटेल बनना चाहते थे प्रदेश अध्यक्ष व सीएम फेस-लौटनराम निषाद

98

लौटनराम निषाद के निशाने पर आए हार्दिक पटेल, कांग्रेस पर लगाए आरोपों को लेकर जमकर लपेटा, हार्दिक पटेल बनना चाहते थे प्रदेश अध्यक्ष व सीएम फेस।

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के साल में गुजरात में सियासी माहौल जम गया है। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी पर जमकर हमला बोला है। हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर नस्लवाद और गुजरात विरोधी होने का आरोप लगाया। हार्दिक के सनसनीखेज आरोपों का जवाब देने भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व कांग्रेस पार्टी के नेता चौ. लौटनराम निषाद सामने आ गए हैं। निषाद ने कहा कि कांग्रेस को गुजरात व गुजराती विरोधी पार्टी कहना ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आपको पार्टी के कुछ लोगों से आपत्ति हो सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पूरी पार्टी को ही गुजरात का विरोधी बता दिया जाए।विधानसभा चुनाव के साल में गुजरात में सियासी माहौल जम गया है। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी पर जमकर हमला बोला है।लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पूरी पार्टी को ही गुजरात का विरोधी बता दिया जाए।


निषाद ने कहा,”क्या चिकन- सैंडविच विवाद का विषय हो सकता है?” हार्दिक ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा था कि दिल्ली में बैठे गुजरात के नेता कान लगाने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी जब गुजरात आते हैं तो उनके सामने गुजरात के मुद्दों पर चर्चा नहीं करते, बल्कि कमरे में बैठकर सोचते हैं कि आज राहुल गांधी को कौन सा चिकन सैंडविच दिया जाए? हार्दिक के इस आरोप के जवाब में निषाद ने कहा- इस्तीफा देते समय क्या चिकन-सैंडविच दलील का मुद्दा हो सकता है?कहा कि कांग्रेस रास नहीं आ रही थी तो गरिमा के साथ विदाई ले सकते थे? हार्दिक के उक्त बयान कि,कांग्रेस केवल गुजरात के लोगों को दयनीय बनाने की कोशिश कर रही है। मैंने अपने जीवन के 3 साल कांग्रेस में बर्बाद किए हैं। वहीं, इसके जवाब में निषाद ने कहा, ‘क्या आप राहुल गांधी को टारगेट करते हैं? वह आदमी जिसने तुम्हें प्यार-सम्मान दिया। जिस व्यक्ति के जरिए आपकी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच थी। 26-27 साल की उम्र में उन्होंने आपको कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया, आपको लाड़-प्यार किया, आपको स्टार प्रचारक बनाया। इन सबके बावजूद अगर आपकी छोटी सी मांग पूरी नहीं होने के कारण पार्टी में नहीं रहना चाहते तो गरिमा के साथ विदाई ले सकते थे है। अल्पेश ठाकोर ने भी कांग्रेस छोड़ी, लेकिन अपनी गरिमा को कायम रखा। आखिर अब आप भाजपा सरकार पर प्यार क्यों जता रहे हो? क्या आपकी भाजपा के साथ खिचड़ी पकने लगी है?क्या भाजपा आगामी चुनाव में आपको भूपेंद्र पटेल का उत्तराधिकारी बनाने जा रही है?

पाटीदारों के आरक्षण का जिक्र करते हुए हार्दिक ने कहा था, ‘आंदोलन के दौरान भाजपा सरकार की पुलिस पाटीदारों को मार रही थी।’ तब कांग्रेस पार्टी ने क्या किया? इसके जवाब में निषाद ने कहा कि गुजरात की भाजपा सरकार ने पाटीदार समुदाय को आरक्षण दिलाने का भरोसा दिलाया था। आंदोलन में पाटीदार समाज ने अपने 14 युवाओं को खो दिया। तुम्हारे खिलाफ 32 झूठे मुकदमे करवाए। यह सब भाजपा सरकार ने ही किया। लेकिन, अब आप उसी से प्यार क्यों दिखा रहे हो ?प्रेस कॉन्फ्रेंस में अडाणी- अंबानी से क्यों प्यार हो गया? हार्दिक ने आरोपित करते हुए कहा कि कांग्रेस को सिर्फ अडाणी और अंबानी से ही दिक्कत क्यों है? सालों से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। इसके जवाब में निषाद ने कहा कि मुझे तो फिलहाल यह समझ नहीं आ रहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपको अचानक अडाणी और अंबानी से कैसे प्रेम हो गया। मतलब साफ है कि आप ही अपनी विचारधारा से समझौता कर रहे।3 साल तक कांग्रेस से कोई दिक्कत नहीं थी।कांग्रेस ने ओबीसी समाज के पूर्व सांसद जगदीश भाई ठाकोर को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया और लेऊआ पटेल समाज के नरेश पटेल को कांग्रेस में शामिल कराकर सीएम फेस बनाने का बिचार कर रही है,तो आपके बोल बचन बदल गए।सच है आपकी महत्वाकांक्षा प्रदेश अध्यक्ष व गुजरात का सीएम फेस बनने की थी।हार्दिक पटेल के कांग्रेस को नस्लवादी पार्टी बताने के मुद्दे पर निषाद ने कहा- ‘जब आप तीन साल कांग्रेस में और शीर्ष नेतृत्व में थे तो कोई आपत्ति नहीं थी।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हार्दिक ने कहा था कि – पार्टी को चिंतन नहीं, चिंता करनी चाहिए। इसके जवाब में निषाद ने कहा- हम चिंता भी करेंगे और चिंतन भी करेंगे। आप अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें।