प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 योजनान्तर्गत स्वास्थ्य प्रशिक्षण

93

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 योजनान्तर्गत स्वास्थ्य विभाग में 6 जाब रोल में प्रशिक्षण कराकर उन्हें रोजगार प्रदान किया जाना है। जिनमें इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल बेसिक, जनरल डियुटी असिस्टेंट जी0डी0ए0 व जी0डी0ए0 एडवांस क्रिटिकल केयर के लिए योग्यता 10वीं, होम हेल्थ ऐड योग्यता 12वीं साइंस, मेडिकल इक्योपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट योग्यता 12वीं व फलेवोटोमिस्ट के लिए योग्यता 10वीं तथा आईटीआई 3-5 वर्ष अनुभव के लिए प्रशिक्षण दिया जाना है। अभ्यर्थी 31 मई 2021 तिथि तक आवेदन कर सकते है।

उन्होंने आगे बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क एक माह का प्रशिक्षण एवं दो माह की पीएचसी/सीएचसी/अन्य सरकारी अस्पताल स्तर पर जाब टेªनिंग कराया जायेगा। अभ्यर्थी समस्त अभिलेख के साथ जिला कार्यालय उप्र कौशल विकास मिशन रा0आई0टी0आई0 परिसर बेनीगंज में 31 मई 2021 तक आवेदन प्रस्तुत करें और अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 7991610927 पर सम्पर्क कर सकते है।

nishpakshdastak.com पर देश-प्रदेश की ताजा और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को अप-टू-डेट रखिए। हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें http://demo.nishpakshdastak.com