लोक निर्माण विभाग महाराजगंज के निरीक्षण भवन में महिला जन की सुनवाई

91
सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना चंद्रा द्वारा धनेवा धनेई स्थित लोक निर्माण विभाग महाराजगंज के निरीक्षण भवन में महिला जन सुनवाई किया गया इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी महिला थाना अध्यक्ष कंचन राय 181 महिला हेल्पलाइन की कार्यकत्री सहित आवेदक आवेदीकाएं उपस्थित रही.

जिले में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक आवेदकों की सुगमता की दृष्टि से जनसुनवाई समीक्षा में कुल 6 मामले आए जिसमें से 2 का मौके पर ही आपसी सुलह समझौता के आधार पर दोनों परिवार के लोग एक साथ रहने हेतु सहमत हुए सुलह समझौता के आधार पर प्रियंका देवी जमुई पंडित थाना निचलौल अपने पति के साथ घर गई तथा सकीना खातून पत्नी मोहम्मद हुसैन लेजार महादेवा थाना फरेंदा की विदाई महिला थाना महाराजगंज से दिनांक 26- 02-2021 को कराने हेतु राजी हुए शेष चार मामले को संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना अध्यक्ष को यथा शीघ्र निस्तारण हेतु भेजा गया जनसुनवाई समीक्षा के पश्चात सदस्य द्वारा जिला कारागार पहुंचकर महिला बैरक में महिला बंदियों से अनेक जानकारियां प्राप्त की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया जनसुनवाई के पूर्व सदस्य द्वारा जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया.