अमन और भाईचारे की दुआओं के साथ सम्पन्न हुई इदुल्फित्र की नमाज

90

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

मुल्क में खुशहाली,अमन और भाईचारे की दुआओं के साथ सम्पन्न हुई इदुल्फित्र की नमाज।

भेलसर(अयोध्या)। मुल्क में खुशहाली,अमन-चैन और भाईचारे की दुआओं के साथ मंगलवार को रूदौली क्षेत्र की ईदगाहों और मस्जिदों में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई।लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। दरगाह शरीफ रुदौली के सज्जादा नशीन ईदगाह/जामा मस्जिद कमेटी रुदौली के अध्यक्ष शाह अम्मार अहमद उर्फ नैय्यर मियां के नेतृत्व में ईदगाह में इदुल्फित्र की नमाज अदा की गई। जिसमे काफी बड़ी संख्या में नमाजी एकत्र हुए।ईद की नमाज के बाद नैय्यर मियां ने मुल्क में शांति भाईचारा और तरक्की की दुवा की।नैय्यर मियां ने ईद के अवसर पर प्रशासन द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्था के लिए शुक्रिया अदा किया।इदुल्फित्र की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की सतर्कता बनी रही।सीओ सुरेंद्र प्रताप तिवारी ने कोतवाली रुदौली,थाना मवई,थाना पटरंगा पहुंचकर पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।एसडीएम स्वप्निल यादव ने बताया तहसील रुदौली क्षेत्र में ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया गया है।

ईदगाह में दिखी एकता की मिसाल

ईदगाह में इदुल्फित्र की नमाज़ अदा करने गए मुस्लिम समुदाय के लोगो के लिए युवा व्यापार मण्डल की ओर से खजूर व मिनरल वाटर की व्यवस्था की गई।जिसकी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने खूब सराहना की।इस अवसर पर राजेश गुप्ता,मो0 शारिक,मो0 इक़बाल,गिरधारी अग्रवाल,मो0 हसीन आज़ाद,शाहिद पप्पू,बृजेश धवन,आशीष द्विवेदी साजन,राजेश वैश्य,मनीष वैश्य,जावेद अख्तर,दुर्गेश श्रीवास्तव,हिमांशु गर्ग,जान मोहम्मद,मो इरफ़ान आदि मौजूद रहे।