एसडीएम के आदेश के बाद भी नही रुका बंजर भूमि पर अवैध निर्माण

85

राजस्व व पुलिस विभाग की मिलीभगत से ग्राम समाज की बंजर भूमि पर दबंग कर रहे हैं अवैध क़ब्ज़ा,एसडीएम के आदेश के बाद भी नही रुका बंजर भूमि पर अवैध निर्माण।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। तहसील रूदौली क्षेत्र के एक गाँव मे राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की मिलीभगत से ग्राम समाज की बंजर खाते की भूमि पर दबंग अवैध क़ब्ज़ा करने हेतु अवैध निर्माण कर रहे हैं।मामला संज्ञान में आने पर एस डीएम ने शनिवार को अवैध निर्माण रुकवाने का आदेश तो दिया परन्तु अवैध कब्जेदार इतने दबंग व पहुंच वाले हैं कि एसडीएम के अवैध निर्माण रुकवाने के आदेश के बावजूद भी निर्माण नहीं रोका और प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए अवैध निर्माण जारी रखे हैं।


तहसील रूदौली क्षेत्र के गौरियामऊ निवासी रघुनंदन उर्फ करिया की शिकायत पर ग्राम सभा मेहनौरा की गाटा सँ0 125 ग्राम सभा के बंजर खाते की भूमि पर मेहनौरा गाँव निवासी स्वामी नाथ पुत्र विश्वनाथ के अपनी दबंगई के बल पर क़ब्ज़ा करने हेतु अवैध निर्माण को एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने ग्रामसमाज की भूमि पर अवैध निर्माण रुकवाने का आदेश दिया था।शिकायतकर्ता का आरोप है कि अवैध कब्जेदार ने अपनी पहुंच व हठधर्मिता से बंजर भूमि पर निर्माण नही रोका।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि एसडीएम के अवैध निर्माण रुकवाने के आदेश को पुलिस व राजस्वकर्मी अनदेखी कर रहे हैं जिससे प्रतीत हो रहा है कि बंजर भूमि पर राजस्व व पुलिस विभाग की मिली भगत से निर्माण हो रहा है।