उप मुख्यमंत्री द्वारा चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का शुभारम्भ

97


लखनऊ – चौरी-चौरा घटना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर चैरी-चैरा घटना का शताब्दी समारोह का आयोजन आज प्रदेश के सभी जनपदों में किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत आज जनपद लखनऊ में विभिन्न स्मारक स्थलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गयें। जिसके क्रम में शहीद स्मारक पार्क महात्मा गांधी मार्ग, कैसरबाग लखनऊ में उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, मा0 महापौर संयुक्ता भाटिया, मण्डलायुक्त रंजन कुमार व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शहीदों के स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित किया।


चौरी-चौरा कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअ ल माध्यम से जुड़कर किया, कार्यक्रम शुभारम्भ के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चैरी-चैरा गोरखपुर में उपस्थित थे तथा मा0 राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ी। मा0 प्रधानमंत्री ने चैरी-चैरा घटना का एक डाक टिकट भी जारी किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के लिये बलिदान होने वाले बलिदानियों के चरणों में प्रणाम करता हॅू तथा श्रृद्धा सुमन अप्रित करता हूॅ। उन्होंने कहा कि चैरी-चैरा घटना का संदेश बहुत बड़ा व बहुत व्यापक था। चैरी-चैरा के शहीदों के विषय में अधिक चर्चा नही हो पायी, जिसके लिये उ0प्र0 सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिये मै मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करता हूॅ। इस कार्यक्रम के साथ देश के हर क्षेत्र में बलिदानियों को याद किया जायेगा, इस कार्यक्रम में  विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को भी जोड़ा गया है।


उन्होंने कहा कि देश के लिये शहीद होने वाले बलिदानियों ने देश के लिये अपना बलिदान किया, वो देश के लिये शहीद हुए जिससे हम आज आजाद है, इसलिये हम सब देश वासी देश के लिये जीने का संकल्प जरूर लें, उन्हें सौभाग्य मिला देश के लिये मरने का हमें सौभाग्य मिला देश के लिये जीने का। उनकी शहादत हमारे लिये प्रेरणा का कारण बनेगी। हमें यह संकल्प लेना है कि देश का सम्मान, देश की रक्षा व देश का विकास सबसे बड़ा है। स्वाधीनता की जिस शक्ति ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ा है वही शक्ति देश को आगे बढ़ायेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का समारोह हमारे लिये अमर बलिदानियों के लिये श्रृद्धा सुमन अप्रित करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा व मा0 राज्यपाल महोदया के मार्गदर्शन में उ0प्र0 सरकार ने इस कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया तथा आयोजन के लिये एक समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 के सभी 75 जनपदों में आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रही है। उन्होंने कहा कि चैरी-चैरा की घटना ने देश की स्वाधीनता की एक नई दिशा दी थी। आज प्रदेश के सभी स्मारक स्थलों में शहीद होने वाले शहीदों के प्रति श्रृद्धा अप्रित करने के लिये आज से पूरे प्रदेश में वर्ष भर के लिये विद्यालयों में 1857 से 1947 तक के एतिहासिक तथ्यों व साहित्य से जुड़ी हुयी प्रदर्शनी का आयोजन व शोध करने का कार्य किया जायेगा।