हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी वायरल- मुकदमा दर्ज

87

व्हाटसअप ग्रुप पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी वायरल होने पर लोगों में आक्रोश,कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर(अयोध्या) – व्हाटसअप ग्रुप पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया।हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सीओ से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया।सीओ ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिया।पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

प्रकरण कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है।मुहामिद गांव निवासी चंद्रबली गौतम ने व्हाटसअप पर गौतम बुद्ध सामाजिक चेतना मंच नामक ग्रुप बनाकर ग्रुप में लगातार हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी लिखता रहा।आरोपी ने भगवान श्रीराम,हिंदुओ व अयोध्या धाम पर अश्लील टिप्पणी कर भड़काऊ पोस्ट डालकर लोगों के पर्सनल नंबर पर भी भेजना शुरू कर दिया।उसकी इस हरकत से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

आरोप है कि उक्त ग्रुप के गठन का उद्देश्य हिंदुओ का धर्मांतरण बौद्ध धर्म में कराने का है।पोस्ट से आक्रोशित हिंदू युवा वाहिनी के अमित शास्त्री,सनी पंडित,धर्मेंद्र कुमार,पवन कुमार,सुधीर मिश्र,नीरज पांडे,पंकज कुमार,अभिषेक मिश्र सीधे पुलिस उपाधीक्षक(सीओ)दफ्तर पहुंचकर लोगों ने विरोध जताया और गिरफ्तारी की मांग की।

सीओ डॉ0 धर्मेंद्र यादव ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिया।प्रभारी निरीक्षक कुलदीप तिवारी ने बताया कि आईटी एक्ट सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।साइबर सेल को भी प्रकरण से अवगत करा दिया गया है।साइबर सेल उक्त ग्रुप को बंद करा रहा है।