इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ी कोरोना संक्रमण से डरे

92

इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कोरोना संक्रमण से डरे। खिलाडिय़ों के इंकार करने पर पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच रद्द।

एस0 पी0 मित्तल

10 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच शुरू होना था। इसके लिए दोनों देशों की टीमों के खिलाडिय़ों की घोषणा भी हो चुकी थी। लेकिन 10 सितंबर को सुबह भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में पांचवां टेस्ट मैच खेलने से इंकार कर दिया। खिलाड़ी का कहना रहा कि वे अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में और इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण फैलने का डर है। टीम के कोच रवि शास्त्री पहले ही पॉजिटिव हो चुके हैं। एक दिन पहले ही टीम के फिजियो थैरेपिस्ट योगेश परमार भी नेगेटिव आए हैं। चूंकि टीम के खिलाड़ी परमार के संपर्क में रहे, इसलिए उन्हें भी संक्रमित होने का डर है।

पांचवां टेस्ट नहीं खेलने के निर्णय से टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को अवगत कराया। भारतीय खिलाडिय़ों के इंकार करने के बाद आईसीसी ने पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया है। लेकिन अभी इस बात पर निर्णय होना है कि पांचवां टेस्ट में इंग्लैंड की जीत मानी जाएगी? आमतौर पर जब कोई टीम खेलने से मना करती है तो इसका लाभ प्रतिद्वंदी टीम को मिलता है। चूंकि इस बार विशेष परिस्थितियों में भारतीय टीम ने खेलने से मना किया है इसलिए आईसीसी को निर्णय लेना है।

अब तक हुए चार मैच में भारत 2 में जीता है, जबकि एक मैच में इंग्लैंड को जीत मिली है। एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। यदि इस सीरीज को चार टेस्ट मैच की माना जाता है तो फिर सीरीज पर भारत का कब्जा होगा। लेकिन यदि पांचवें टेस्ट में इंंग्लैंड को जीता माना जाता है तो यह सीरिज दो दो से बराबर होगी। कोरोना की वजह से भारतीय खिलाडिय़ों का इंकार करना दोनों देशों के लिए महत्त्वपूर्ण है। असल में भारत में भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इंग्लैंड में भी संक्रमण का डर बना हुआ है। हालांकि पांच दिन का टेस्ट मैच देखने के लिए इंग्लैंड के क्रिकेट मैदानों पर जबरदस्त भीड़ देखी गई। भारत में अभी इस तरह के खेलों की अनुमति नहीं दी गई है। लेकिन अब भारत में भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भय का वातावरण बना हुआ है।