सोलर लगाओं बिजली बचाओं

103

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि सोलर लगाओं, बिजली बचाओं। उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार एवं यूपीनेडा, लखनऊ द्वारा पूरे प्रदेश में सोलर रूप टाप योजना चलायी जा रही है। जिसमें घरेलू विद्यतु उपभोक्ता हेतु जितने किलोवॉट का उनका मीटर कनेक्शन है। उनकी स्थान पर सोलर पावर प्लान्ट लगाया जा रहा है। इस हेतु उन्हें यूपीनेडा की वेबसाइट- www.solar root top portal.com पर पंजीकरण कराना होगा।

पंजीकरण के लिए विद्युत बिल की प्रति छाया रहित छत का फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं सोलर पावर प्लान्ट लगाने की सहमति सहित पंजीकरण हेतु आवश्यक बिन्दुओं को भरकर अपलोड करना होगा। पंजीकरण हेतु शुल्क रू0-2500.00 निर्धारित है तथा 01 किलोवॉट सोलर प्लान्ट की लागत लगभग रू0-35000.00 है जिसमें 01 किलोवॉट से 03 किलोवॉट के संयंत्र पर 40 प्रतिशत एवं 04 किलोवॉट से 10 किलोवॉट तक 20 प्रतिशत अनुदान है । यह अनुदान संयंत्र लगने के उपरान्त लगाने वाली संस्था के खाते में भारत सरकार द्वारा व्यय होता है।


जनपद अयोध्या सौभाग्य से सोलर सिटी के रूप में चयनित किया गया है। इसलिए यहां के इच्छुक लाभार्थियों को विशेष रूप से शीघ्रता पूर्वक संयंत्रों की स्थापना कराया जाना प्राथमिकता में शामिल है। इसलिए इस योजना का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण होने जहां एक विद्युत से बचत होने से लाभार्थी को धन की बचत होगी, वही दूसरी ओर शासन/सरकार की ओर अधिक क्षेत्र में विद्युत का प्रसार करने में मदद मिलेंगी। उक्त जानकारी परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा अयोध्या / अम्बेडकरनगर ने दी है।