बस स्टेशनों पर बुकिंग काउन्टर/पूछताछ काउन्टर प्रारम्भ करने के दिये निर्देश

101

परिवहन मंत्री ने 01 नवम्बर, 2022 से प्रदेश के सभी प्रमुख बस स्टेशनों पर बुकिंग काउन्टर/पूछताछ काउन्टर प्रारम्भ करने के दिये निर्देश।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के क्रम में उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक संजय कुमार ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देशित किया है कि 01 नवम्बर, 2022 से प्रदेश के सभी प्रमुख बस स्टेशनों पर बुकिंग/पूछताछ काउन्टर प्रारम्भ कर दिये जाये। उन्होंने बताया कि इन काउन्टर को क्रियाशील करने के लिए कम्प्यूटर हार्डवेयर सभी क्षेत्रों को दिया जा चुका है।


संजय कुमार ने बताया कि बुकिंग/पूछताछ काउन्टर को क्रियाशील करने में कार्यदायी संस्था मे0 ओरियन-प्रो की टीम द्वारा साफ्टवेयर इंस्टाल करने एवं एप्लीकेशन के प्रयोग में सहयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन पूछताछ एवं बुकिंग काउन्टर पर बसों के टिकट उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों को किराया एवं समय-सारिणी की जानकारी दी जा सकेगी। संजय कुमार ने बताया कि परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि यात्रियों को बस स्टेशनों पर बुकिंग/पूछताछ काउन्टर की सुविधा प्रदान की जायें, जिससे कि यात्रियों को सफर करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री की मंशानुसार परिवहन निगम यात्रियों को सुगम परिवहन सुविधाए देने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रहा है।