पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर की इमारत का जीर्णशीर्ण होना दुर्भाग्यपूर्ण

77

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा सफल रही।पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर की इमारत का जीर्णशीर्ण होना दुर्भाग्यपूर्ण।राजीव गांधी की जयंती पर अजमेर में यूथ कांग्रेस का रक्तदान शिविर और पुराने बुजुर्ग कांग्रेसियों का सम्मान।

एस0 पी0 मित्तल

राजस्थान। राजस्थान के राज्यसभा के सांसद और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा 21 अगस्त को संपन्न हो गई। 6 दिवसीय इस यात्रा को हरियाणा और राजस्थान प्रांत में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली। जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं में जिस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने उत्साह दिखाया, इसकी उम्मीद स्वयं भूपेंद्र यादव को भी नहीं थी। हरियाणा के मार्ग में जहां यात्रा के साथ मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे, वहीं राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को छोड़कर भाजपा के सभी छोटे बड़े नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया तो लगातार साथ रहे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और कैलाश चौधरी ने भी अलग-अलग स्थानों पर उपस्थित दर्ज करवाई। संबंधित जिलों के सांसदों और भाजपा विधायकों ने भी यात्रा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यात्रा की सफलता से भूपेंद्र यादव गद्गद रहे। 21 अगस्त को अजमेर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यादव ने यात्रा की सफलता का श्रेय भाजपा के आम कार्यकर्ता को दिया। यादव ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा मैंने अकेले ने नहीं निकाली है। पिछले दिनों जिन 39 सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया उन सभी की ओर से ऐसी यात्रा निकाली गई है। कुछ लोग मेरी इस यात्रा को मुख्यमंत्री पद की दौड़ से जोड़ रहे हैं, यह शरारतपूर्ण काम है।

3 लोग, लोग खड़े हैं और वह टेक्स्ट जिसमें 'Bhupender Yadav BJP 5m जन आशीर्वाद यात्रा के आखिरी दिन की शुरुआत अजमेर स्थित चामुंडा माता मंदिर में दर्शन व पूजा से की| माता चामुंडा सभी का कल्याण करें| #JanAshinwadYatra' लिखा है की फ़ोटो हो सकती है

असल में यात्रा निकालने के निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए हैं। क्योंकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने संसद में नए मंत्रियों का परिचय नहीं होने दिया, इसलिए सभी मंत्री अपने अपने क्षेत्रों में जाकर जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं। यादव ने कहा कि विपक्ष द्वारा संसद नहीं चलने देना दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्ष को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है। 21 अगस्त को यादव ने अजमेर में फायसागर रोड स्थित चामुंडा माता के मंदिर में दर्शन किए। यादव जब अजमेर में पढ़ाई करते थे, तब चामुंडा माता के मंदिर में भी जाते थे। यादव ने अजमेर शहर के दोनों भाजपा विधायकों वासुदेव देवनानी और श्रीमती अनिता भदेल के कार्यक्रमों में भी भाग लेकर राजनीति के संतुलन को बनाए रखा। यादव ने अजमेर प्रवास में जी न्यूज के सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव के फॉयसागर रोड स्थित निवास पर जाकर भी मुलाकात की। पिछले दिनों वैष्णव कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उन्हें लम्बे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा। यादव ने वैष्णव के निवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। यादव ने अजमेर में वैष्णव के साथ विद्यार्थी परिषद में काम भी किया है। दोनों ने पक्की मित्रता है। इस अवसर पर जी न्यूज के अजमेर संभाग के प्रभारी मनवीर सिंह चुंडावत भी थे।


ब्रह्मा मंदिर की इमारत जीर्णशीर्ण-

20 अगस्त को जब केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने पहुंचे तो मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में यादव को बताया गया कि ब्रह्मा मंदिर की इमारत जीर्णशीर्ण अवस्था में है और बरसात के दिनों में मंदिर परिसर की छत से पानी टपकता है। परिसर में बने कमरों के दरवाजे टूटे हैं और दीवारों से प्लास्टर गिर रहा है। यहां तक कि मंदिर का गुंबद भी जीर्णशीर्ण स्थिति में है। मंदिर की इमारत की मरम्मत के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली प्रबंधक कमेटी से भी कहा गया, लेकिन इस कमेटी ने भी मरम्मत कराने में असमर्थता प्रकट की है। यादव को बताया गया कि मंदिर की इमारत केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन आती है। ऐसे में इमारत की मरम्मत की अनुमति इस विभाग से मिलनी है। लेकिन जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के बार बार प्रयासों के बाद भी केंद्रीय सरकार से अनुमति नहीं मिली है। यादव से कहा गया कि वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं, इसलिए पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से ब्रह्मा मंदिर की इमारत की अनुमति दिलवाई जाए। यादव ने कहा कि मेरी जानकारी यह मामला पहली बार आया है, अब ज्यादा इंतजार करने की जरुरत नहीं होगी। ब्रह्मा मंदिर की जीर्णशीर्ण स्थिति के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 7014765558 पर पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ से ली जा सकती है।


यूथ कांग्रेस का रक्तदान शिविर-

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर अजमेर शहर यूथ कांग्रेस का रक्तदान शिविर 21 अगस्त को दूसरे दिन भी जारी रहा। शहर अध्यक्ष यासीर चिश्ती ने बताया कि पुष्कर रोड स्थित विद्यापति ब्लड बैंक के परिसर में तीन दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित हो रहा है। 20 अगस्त को प्रथम दिन बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान का यह सिलसिला 22 अगस्त को भी जारी रहेगा। चिश्ती ने बताया कि एकत्रित रक्त को इसी ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा जाएगा और फिर जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क दिया जाएगा। चिश्ती ने बताया कि राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस के पुराने और बुजुर्ग व्यक्तियों को सम्मानित करने का अभियान भी शुरू किया गया है। जयंती के मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी और स्वतंत्रता सैनानी सोभाराम गहरवार और अन्य कांग्रेसियों का सम्मान किया गया है। चिश्ती ने कहा कि मेरे मोबाइल नम्बर 9829574114 पर अजमेर के पुराने और बुजुर्ग कांग्रेसियों की जानकारी दी जा सकती है। ऐसे सभी कांग्रेसियों का जोरदार तरीके से सम्मान किया जाएगा।