निखत मामले में जेल अफसरों की गिरफ्तारी

126
निखत मामले में जेल अफसरों की गिरफ्तारी
निखत मामले में जेल अफसरों की गिरफ्तारी

लखनऊ।,मुख्तार की बहू मामले में जेल अफसरों की गिरफ्तारी की मांग। अधिकार सेना ने जेल में बन्द अब्बास अंसारी से मिलने के दौरान पकड़ी गयी मुख्तार अंसारी की बहू निखत बानो की गिरफ्तारी को पूरी तरह नाकाफी बताया है।

अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा लिखवाए गए एफआईआर में अब्बास अंसारी और निखत बानो के साथ ही जिला अधीक्षक अशोक कुमार सागर, जेलर सुशील कुमार, कॉन्स्टेबल जगमोहन तथा ड्यूटी पर तैनात तमाम कर्मचारी गण भी नामजद हैं। यह भी स्पष्ट है कि किसी भी जेल के अंदर बिना जेल अधीक्षक की सक्रिय भूमिका के कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है एफआईआर के अनुसार इस मामले में निखत बार-बार जेल के अंदर जाती रही और उसने इसके लिए तमाम जेल कर्मियों को भिन्न प्रकार से उपकृत किया।

READ MORE-कानपुर मर्चेंट्स चेम्बर ने विधानसभा कार्यवाही देखी

इतने सारे तथ्यों के होने के बाद भी शासन प्रशासन ने जेल अफसरों की अब तक गिरफ्तार नहीं की है, जिससे साफ दिख जाता है कि उत्तर प्रदेश शासन न्याय की दृष्टि से नहीं बल्कि केवल रंजिश की भावना से कार्रवाई करती है।अमिताभ ठाकुर ने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि यदि इन दोषी जेल अफसरों को सात दिनों के अंदर गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो अधिकार सेना इस मामले में आंदोलन करेगी। निखत मामले में जेल अफसरों की गिरफ्तारी