पीएम को लिखा पत्र…

76
पीएम को लिखा पत्र…
पीएम को लिखा पत्र…

संसद के चल रहे विशेष सत्र में रोजगार अधिकार विधेयक लाने की अपील। एक करोड़ रिक्त पदों को भरने की केंद्र सरकार करे घोषणा-संयुक्त युवा मोर्चा पीएम को लिखा पत्र… पीएम को लिखा पत्र…

अजय सिंह

लखनऊ। संसद के चल विशेष सत्र में रोजगार अधिकार विधेयक लाने की अपील संयुक्त युवा मोर्चा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की है। देश भर एक करोड़ रिक्त पदों को तत्काल भरने और आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने का भी मुद्दा उठाया गया है। संयुक्त युवा मोर्चा के केंद्रीय टीम सदस्य राजेश सचान द्वारा ईमेल व एक्स के माध्यम से प्रेषित पत्र में कहा गया है कि अनुच्छेद 21 एवं नीति निदेशक तत्वों के अनुच्छेद 39 व 41 की व्याख्या में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नागरिकों को गरिमामय रोजगार सुनिश्चित करने की जवाबदेही राज्य की है।

इसलिए संसद के चल रहे विशेष सत्र में रोजगार संकट पर चर्चा करने और इसे हल करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की गई। पत्र में यह भी मांग की गई है कि रोजगार सृजन हेतु वित्तीय उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कारपोरेट्स पर संपत्ति व उत्तराधिकार कर लगाया जाए। संयुक्त युवा मोर्चा द्वारा जारी वक्तव्य में सवाल किया गया कि पीएम मोदी अर्थव्यवस्था के मजबूत होने का दावा करते हैं तब आजीविका संकट गहराता क्यों जा रहा है । दरअसल कारपोरेट के लूट व मुनाफा पर आधारित आर्थिक नीतियों में बदलाव के बिना रोजगार का सवाल हल करना मुमकिन नहीं है। पीएम को लिखा पत्र…