नगर निगम के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे शराब कारोबारी

84

लखनऊ। शहर के शराब कारोबारी नगर निगम के द्वारा चलाए जा रहे टैक्स वसूली अभियान से बहुत परेशान हो गए हैं जिसकी शिकायत शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आबकारी आयुक्त महोदय से भी की गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने बताया एक तो नगर निगम लखनऊ के द्वारा शराब की दुकानों पर एकदम से 5 गुना टैक्स बढ़ा दिया गया जो कि किसी भी तरह उचित नहीं है । ऊपर से नगर निगम के द्वारा शराब की दुकानें भी बंद करवा दी जाती है। अगर नगर निगम शराब की दुकानों को सील करता है तो प्रतिदिन का सरकारी राजस्व के घाटे की जिम्मेवारी नगर निगम की होगी। जबकि शराब की दुकानें सरकारी होती हैं जिनको बंद करवाने का अधिकार केवल लाइसेंसी प्राधिकारी/जिलाधिकारी महोदय के पास होता है। शराब की दुकानों का आबकारी विभाग को पहले से ही लाइसेंस फीस और टेक्स्ट जमा करने के बाद ही संचालन होता है। एसोसिएशन की बैठक में नगर निगम के द्वारा प्रकार की किसी भी कार्रवाई का पूर्ण रूप से विरोध किया गया एसपी सिंह ने बताया अगर फिर भी नगर निगम अपने मनमानी करता रहेगा तो संपूर्ण शराब कारोबारी नगर निगम के खिलाफ सड़कों पर उतर आएंगे। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जयसवाल उपाध्यक्ष विकास मोहन श्रीवास्तव कोषा अध्यक्ष शिव कुमार जयसवाल सह कोषाध्यक्ष संजय जयसवाल व अन्य कारोबारी के साथ मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल भी उपस्थित रहे।