स्वाधीनता दिवस पर जोश में खोया होश

191

कौशाम्बी। देश के 75 वे स्वाधीनता दिवस पर जोश में होश खोने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल भाजपा के चायल सीट के विधायक संजय गुप्ता ने रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में भीड़ जुटाने को विधायक चायल ने शामिल होने वाले बाइकर्स को पेट्रोल की बोतले मुफ्त वितरित की। जिसे लेने के लिए विधायक के कालेज परिसर में बोतल लेने के चलते छीना झपटी, और भगदड़ जैसे हालात बने रहे। हालांकि इस दौरान परिसर में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस मौजूद रही। लेकिन किसी ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिस नहीं की। वीडियो में जिस तरह से लोग पेट्रोल की बोतल छीन रहे है उससे किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। मामले का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी विधायक ने फोन उठाना बंद कर दिया है। अफसर कह रहे है उन्हें प्रकरण की जानकारी नहीं है। 

चायल विधान सभा क्षेत्र के विधायक संजय कुमार गुप्ता हमेशा किसी न किसी तरह से सुर्खियों में बने रहते है। ताज़ा कारनामा उन्होंने तिरंगा यात्रा निकाल किया है। इस यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए लोगो को बोतल बंद पेट्रोल की बोतले उपहार में दी। पेट्रोल प्राप्त करने के लिए विधायक के कॉलेज में सैकड़ो लोगो की भीड़ एकत्रित हुई। लोगो में बोतल बंद पेट्रोल लेने के लिए ऐसा जूनून दिखा की उन्होंने भीड़ में अपनी जान की भी परवाह नहीं की। 

बीजेपी विधायक द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा की तैयारियां महीनो पहले से शुरू कर दी गई थी। स्वाधीनता दिवस के मौके पर करीब 3 बजे भरवारी क़स्बा स्थित किड्जी कालेज परिसर से 40 किलोमीटर लम्बी यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा में भीड़ की कमी न हो इसके लिए पेट्रोल बोतलों में स्टॉक कर रखा गया था। तिरंगा यात्रा में जोश कर खरोश पैदा करने के लिए भाजपा विधायक ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। डिप्टी सीएम केशव मौर्या के बड़े बेटे योगेश मौर्या, जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी सहित पूरी जिला इकाई यात्रा का हिस्सा बनी। इस दौरान भीड़ ने कोविड नियमो को तार तार कर दिया। एसडीएम चायल ज्योति मौर्य ने बताया, तिरंगा यात्रा में भीड़ को एकत्रित करने को पेट्रोल की बोतले वितरित किये जाने की जानकारी उन्हें नहीं है। कोई प्रार्थना पात्र मिलेगा तो कार्यवाही होगी। यात्रा में पेट्रोल वितरण किये जाने और भगदड़ जैसे हालत के बारे में विधायक संजय गुप्ता को कई बार फोन लगाया गया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।