मलिहाबाद कांग्रेस प्रत्याशी इन्दल रावत ने किया जनसम्पर्क

99

मलिहाबाद कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक इन्दल रावत ने किया जनसम्पर्क अपार जनसमर्थन।मलिहाबाद की जनता हमारे साथ किये गये अन्याय का बदला लेगी पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत ।

लखनऊ/मलिहाबाद। विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सरगर्मियां तेज हो गई है इसी क्रम में कांग्रेस मलिहाबाद विधानसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक इन्दल रावत ने जनसम्पर्क कर कहा कि हमारे साथ सपा ने विश्वासघात किया गया है और यदि जनता की सुनी जाती तो हमारा ही सपा से टिकट होता लेकिन पार्टी में कुछ ऐसे लोग है जिन्होने सपा को पहले भी हराने व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गुमराह करने का काम किया है और अब प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मलिहाबाद की जनता से आशीर्वाद मांगने आये है जैसे पूर्व में 2012 में हमें मलिहाबाद की जनता ने विधानसभा पहुंचाया और सपा की सरकार बनी वैसे ही 2022 में कांग्रेस की सरकार होगी और जिसप्रकार से महिला उत्पीड़न, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की बदहाली इस सरकार में हुई वह कभी 70 वर्षों में नही हुई आजादी के बाद से आजतक संसाधनों को कांग्रेस ने उपलब्ध कराया और जिसप्रकार से सरकार निजीकरण कर रही और महंगाई चरम पर है और धर्म के आधार पर बांटने का काम सही नही है और मलिहाबाद की जनता कट्टरपंथी की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने को तैयार है और अपने भाई अपने बेटे इंदल को जिताकर पुनः विधानसभा भेजने का कार्य करेंगी जिससे विधानसभा का समुचित विकास हो सके और मलिहाबाद की जनता न्याय करेगी और मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर विकास के लिये प्रतिबद्ध रहूँगा और मुझे जनता ने विधानसभा भेजा था अब समय आ गया है कि जनता ही न्याय करेगी इस अवसर पर जन सम्पर्क में काकोरी, गोला कुआं, मोटी नीम, महमूद नगर ढाल, मलिहाबाद, अहमदाबाद, कटौली, भतौईया, रहीमाबाद, ससपन, अटेर, अटारी, बरगदिया वीरपुर, पिपरी, सैदापुर, गोपामऊ, जेहटा, सैथा सहित अन्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।