नकल विहीन परीक्षा का बना मास्टर प्लान

74
नकल विहीन परीक्षा का बना मास्टर प्लान
नकल विहीन परीक्षा का बना मास्टर प्लान

रुदौली तहसील क्षेत्र मे बनाये गये बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा के लिए बना मास्टर प्लान ! आज से सुबह 8.30 से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा तहसील क्षेत्र में बनाए गए 18 केंद्र। 1 जोनल 1 सेक्टर के अलावा प्रत्येक केंद्र पर तैनात होंगे स्टैटिक मजिस्ट्रेट।

अयोध्या/रुदौली हाईस्कूल व इंटर मीडियट बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है।दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं मे नकल रोकने के लिए तहसील स्तर के अफसर एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।एसडीएम अंशिका दीक्षित ने बताया तहसील क्षेत्र में कुल 18 बोर्ड परीक्षा केंद्र है।जिसमें 2 अति संवेदनशील व तीन संवेदनशील केंद्र सामिल है।इन केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये है।इन्होंने बताया कि तहसील में एक जोनल एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा प्रत्येक केंद्रों पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है।सीओ रुदौली आशीष निगम ने बताया कि सर्किल रुदौली में कुल 18 केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्ता सुदृढ़ किया गया है।इन्होंने बताया सामान्य बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा में एक उपनिरीक्षक दो आरक्षी के अलावा दो गार्ड लगाए गए है।इसके अलावा संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर आरक्षी गार्ड के अलावा दो दो उपनिरीक्षकों की तैनाती की गई है।रात्रि में सभी केंद्रों पर दो दो जवान सशस्त्र के साथ लगाये गए है।

गेटों पर ली गई तलाशी,सचल दल रोकेंगे नकल।

बोर्ड परीक्षा के दौरान तहसील क्षेत्र में बने सभी 18 केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी पर गेटों पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई।परीक्षा कक्ष में दो-दो कक्ष निरीक्षक के अलावा विभाग की तीसरी आंख(कैमरा) एक एक बच्चे पर नजर रखेगी,साथ ही साथ परीक्षा के दौरान नकल पर नजर रखने के लिए सचल दल भी केंद्रों पर पहुंचेंगे।