बसपा को मिली शर्मनाक हार से तिलमिलाई मायावती

135

चुनाव में बसपा को मिली शर्मनाक हार से तिलमिलाई मायावती ने बदला लोकसभा में अपना नेता।

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना में मिली शर्मनाक हार से बहुजन समाज पार्टी अभी तक उबर नहीं पाई है। पार्टी की हार का असर लोकसभा के भीतर तक अब दिखाई देने लगा है। बसपा मुखिया ने लोकसभा में पार्टी के नेता पद से रितेश पांडे को हटाकर उनके स्थान पर गिरीश चंद्र जाटव को कमान सौंप दी है।

मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार के बाद बड़ा फैसला लेते हुए लोकसभा में पार्टी के नेता पद से रितेश पांडे को हटाकर उनके स्थान पर गिरीश चंद जाटव की तैनाती कर दी है। गिरीश चंद्र जाटव की जगह संगीता आजाद को सौंपी गई है। बसपा मुखिया मायावती ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को खत लिखकर इस आशय की जानकारी दे दी है। बसपा सुप्रीमो मायावती के इस फैसले को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार और अगले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति में बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर किए गए इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा है कि पार्टी ने लोकसभा में दल के नेता रितेश पांडे के स्थान पर अब गिरीश चंद जाटव को नामित किया है। राम शिरोमणि वर्मा पार्टी के उप नेता बने रहेंगे। संगीता आजाद को गिरीश चंद्र जाटव की जगह सौंपने का फैसला लिया गया है।