नोडल अधिकारी ने पीसीएफ के शोरा गंगागंज गेहूँ क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण

101

नोडल अधिकारी ने पीसीएफ के शोरा गंगागंज गेहूँ क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण : किसानों से अधिक से अधिक गेहूँ क्रय किया जाए: रामी रेड्डी किसानों को उपज का मूल्य का भुगतान 72 घंटे के अन्दर खातों में करें हस्तांतरित : सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई शिथिलता न बरतें:- रामी रेड्डी


रायबरेली- आज दिनाँक,17 मई, 2021 को जनपद के नामित नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव सहकारिता ने गंगागंज स्थित गेहूँ क्रय केन्द्र शोरा गंगागंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेहूँ क्रय केन्द्र पर खरीद कार्य पूरी सतर्कता के साथ ही निरीक्षण व प्रभावी तरीके से संचालन किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने अधिकारी से कहा कि गेहूँ क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज बेचने में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हों। किसी भी दशा में गेहूँ क्रय केन्द्रों पर दलाल व बिचैलियां, किसान विरोधी आदि असामाजिक तत्व न दिखाई पड़े। किसानों से गेहूँ खरीद में कोई विलम्ब नही होना चाहिए तथा किसानों को उपज का मूल्य का भुगतान 72 घण्टे के अन्दर उनके खातों में हस्तातरित हो जाना चाहिए। पीसीएफ गेहूँ क्रय केन्द्रों पर 2212 कुंटल गेहूँ की खरीद की गई जो 40 प्रतिशत थी 1620 कुंटल डिलेवरी होना भी बताया गया। उन्होंने गेहूँ खरीद को बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने किसानों के भुगतान आदि के जानकारी लेने के दौरान बताया गया कि केन्द्र पर 66 प्रतिशत किसानो का भुगतान किया जा चुका है इस पर नोडल अधिकारी ने अन्य जिलों में 75 प्रतिशत किया गया है। भुगतान में अन्य जिलो के भांति किसानों का भुगतान तत्काल दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भुगतान हेतु 2800 करोड़ रूपये उपलब्ध कराया गया है।


नोडल अधिकारी ने केन्द्र पर आये कई किसानों से भी गेहूँ खरीद व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जाना तथा उनके प्रपत्रों को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिये कि नमी मापक यंत्र, बोरे, इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि व्यवस्था दुरूस्त रखा जाए। गेहूँ क्रय केंद्र पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करते हुए केन्द्रों पर किसानों से अधिक से अधिक नियमानुसार गेहूँ की खरीद की जाए। शोरा गंगागंज गेहूँ क्रय केन्द्र का निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने उपस्थित केन्द्र प्रभारी से रजिस्ट्रेशन फार्म व खरीदे गये गेहूँ को देखा तथा नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक कांटा बोरे आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा समुचित व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये निर्देश दिये।


नोडल अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्धारित गेहूँ समर्थन मूल्य के अनुसार ही किसानों से ज्यादा से ज्यादा गेहूँ क्रय किया जाए एवं केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था आदि दुरूस्त रखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, उपनिदेशक सूचना, मो0 राशिद, एसडीएम सविता यादव व अंशिका दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।