ई-चालान एवं टै्रफिक चालान का निस्तारण करायें-नोडल अधिकारी

142

नोडल अधिकारी ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध मेंं क्षेत्राधिकारियों के साथ की बैठक,ई-चालान एवं टै्रफिक चालान से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करायें ।

प्रतापगढ़। माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय के निर्देशन में लोक अदालत की तैयारी हेतु लोक अदालत के नोडल अधिकारी आलोक द्विवेदी की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक का संयोजन न्यायिक मजिस्ट्रेट/सिविल जज (सी0डि0) नीरज कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा न्यायालय से प्रेषित होने वाले नोटिस/सम्मन की तामीला आख्या हेतु सभी क्षेत्राधिकारियां को निर्देशित किया गया कि वह सम्बन्धित अपने अधीनस्थ को निर्देशित करें कि तामीलशुदा नोटिस समय से सम्बन्धित न्यायालय को वापस प्रेषित हो। बैठक में ई0 चालान एवं टै्रफिक चालान से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलें लोक अदालत में निस्तारित किये जाने के लिये समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत की बैठक में समस्त क्षेत्राधिकारी से कहा गया कि लोक अदालत के लिये जारी प्रोसेस का तामीला सुनिश्चित करें ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलांं का निस्तारण किया जा सके। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्र, क्षेत्राधिकारी रानीगंज डा0 अतुल कुमार अंजान त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी कुण्डा अर्जुन सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज जगमोहन सिंह एवं टै्रफिक निरीक्षक नरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।