सपा कार्यालय में धूम

78
सपा कार्यालय में मची धूम
सपा कार्यालय में मची धूम

अखिलेश यादव मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्मदिन के अवसर पर यहां किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ब्लड बैंक शताब्दी बिल्डिंग फेज-2 में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कम्बल वितरण का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश यादव रहे। रक्तदान शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 तूलिका चन्द्रा ने की। अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्या जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को नए वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं दी। श्री मौर्य जी के पुत्र उत्कृष्ट मौर्य एवं पुत्रवधू सविता मौर्य भी मौजूद रही। सपा कार्यालय में मची धूम

अखिलेश यादव ने कहा कि साल के शुरुआती दिन में ही मुझे नेक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है। रक्तदान महायज्ञ है। आज का रक्तदान किसी न किसी के गरीब काम आएगा। रक्तदान कर किसी न किसी का जीवन बचाया जाएगा। मैं स्वामी प्रसाद मौर्या जी के अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूँ। इस बिल्डिंग के निर्माण की शुरुआत नेता जी ने की थी। सपा सरकार ने इसका निर्माण का कार्य पूरा किया। अपने मुख्यमंत्रित्व काल में उन्होंने एक ब्लड डोनेशन की मोबाइल वैन भी दी थी जिससे आज भी उससे रक्त संग्रह का काम चल रहा है। इस अवसर पर राजेन्द्र चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री,आर.एस. कुशवाहा पूर्व मंत्री,रामऔतार सैनी विधायक,सत्येन्द्र कुशवाहा प्रदेश महासचिव अ0भा0 कुशवाहा महासभा एवं धनपत राम विद्रोही भी उपस्थित रहे।

प्रदेश मुख्यालय पर सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने मंगलवार को नव वर्ष पर गीत, संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश यादव ने कलाकारों को प्रोत्साहित किया और देर तक उनके गीत सुने। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रकोश्ठ की चुनाव में जनमत बनाने में बड़ी भूमिका होगी। पूर्व सांसद एवं हिंदी संस्थान के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि कवि एवं लेखक क्रांति का संदेष देते है। उन्होंने अपनी कविताओं का पाठ भी किया। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव और प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी ने किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के दर्जनों राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी और समाजवादी आंदोलन से जुड़े गीत-संगीत और नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।