कलकत्ता ने लखनऊ को 1-0 से हराया

163
कलकत्ता ने लखनऊ को 1-0 से हराया
कलकत्ता ने लखनऊ को 1-0 से हराया

कलकत्ता ने लखनऊ को 1-0 से हराया l स्व. फूलमती देवी स्मारक आल इंडिया महिला फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैचl कलकत्ता ने लखनऊ को 1-0 से हराया

बैतालपुर/देवरिया l स्व. फूलमती देवी स्मारक आल इंडिया महिला फुटबाल प्रतियोगिता के आठवें दिन कलकत्ता और लखनऊ के बीच फाइनल मैच खेला गया हाई बोलटेज मुकाबले में कोलकाता ने लखनऊ को 1-0 से हरा कर ट्राफी पर कब्ज़ा कर लिया l मैच के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी रहेl नगर पंचायत बैतलपुर में चल रहे हाई बोलटेज फाइनल मैच में लखनऊ की टीम लगातार दबाव बनाई रही लेकिन कोलकाता की प्लेयर मरियम (जर्सी नंबर3 )ने गोल दाग कर अपनी टीम को एक गोल से आगे करके लखनऊ पर दबाव बना दियाl


नगर पंचायत बैतालपुर में चल रहे आल इंडिया महिला फुटबॉल प्रतियोगिता मे मंगलवार को हाई बोलटेज मुकाबले में पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी लेकिन दूसरे हाफ के 25 वें मिनट में कोलकाता की मरियम ने पहला गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दिया l गोल को उतारने के लिए लखनऊ ने जबरदस्त प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिलिl मंच की अध्यक्षता अवनिद्र श्रीवास्तव ने किया l मंच का संचालन अजय पाण्डेय ने किया l


इस दौरान सुयश मणि त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, मुकेश राव, राकेश मणि, सुनील पासवान (नपं प्रतिनिधि), उमेशधर द्विवेदी (प्रबंधक ), भरत मणि, अनिल मणि, सतीश मणि, नरेंद्र मणि, मोनू यादव, बद्री नाथ गुप्ता, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रवीण डूबे, विनोद मणि, मंशु, ऋषिकेश मणि, आदि उपस्थित रहे l

मैच देखने उमड़ी दर्शकों की भीड़


कोलकाता और लखनऊ की फाइनल मैच देखने के लिए जनता की जबरदस्त भीड़ उमड़ी l मैच का उत्साह देखते ही बनाl स्कूली बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कियाl स्व. फूलमती देवी स्मारक आल इंडिया महिला फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जीवन ज्योति शिक्षा निकेतन और गुरुकुल विद्या मंदिर के स्कूली बच्चों ने शानदार संस्कृतिक कार्यक्रम किया l वहीं पूर्वांचल के भोजपुरी गायक अमित रज्जक और विनोद शुक्ला द्वारा भोजपुरी गाने से जनता का शानदार मनोरंजन किया l कलकत्ता ने लखनऊ को 1-0 से हराया