संगठित रहो, शिक्षित बनो और संघर्ष करो

127
संगठित रहो, शिक्षित बनो और संघर्ष करो
संगठित रहो, शिक्षित बनो और संघर्ष करो

राजेन्द्र चौधरी

पर समाजवादी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी ने अलीगढ़ के क्वार्सी बाईपास स्थित गठबंधन फार्म हाउस में एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि समाजवादी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती थे। संचालन बादशाह खान ने किया।मिठाई लाल भारती ने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। पिछड़े, दलितों, शोषितों का आरक्षण खतरे में है। संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भीमराव आंबेडकर के नारे ’संगठित रहो, शिक्षित बनो और संघर्ष करो को अब संगठनात्मक स्तर पर अपना लिया है। संगठित रहो, शिक्षित बनो और संघर्ष करो


भारती ने कहा कि समाजवादी और अंबेडकरवादी अगर एक साथ आ जाए तो पूरे देश की राजनीति बदल जाएगी। समाजवादी पार्टी का लक्ष्य संविधान की रक्षा करना है। यह एक सामूहिक प्रयास है। हम सभी प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से 2024 के चुनाव को लेकर रणनीति तय करने आए हैं। हम सभी इस बात का संकल्प लेते है कि 2024 में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करेंगे। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी, पूर्व प्रत्याषी कोल अज्जू इशाक, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, जिला महासचिव मनोज यादव ने सम्बोधित किया।


आयोजक बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा गौतम ने आए हुए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा केवल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ही कर सकते हैं। प्रमुख रुप से टिंकू सागर राष्ट्रीय सचिव, अष्वनी शर्मा पूर्व ज़िलाध्यक्ष, विनोद सविता, प्रभु सिंह सुमन, सुरेश गौतम, मनोज जाटव, सुनीता यादव, आरती सिंह जाटव, ऋषि चौहान, इंदू यादव, पूनम कश्यप, अहमद सिद्दीक़ी, आई.पी. कश्यप, चमन जलालवी, डा. कबीर खान, पप्पू प्रधान, समाजवादी पप्पू प्रधान, आरती सिंह, सुनीता सिंह, पूनम, पिंकी प्रेमी, अरुण जाटव, वीरू जाटव, लकी आजाद, तरुण वाल्मीकि, सौरभ वाल्मीकि आदि सैकड़ों लोग षामिल रहे।


इसी तरह से सोमवार को गाजियाबाद में आयोजित शिक्षण शिविर की अध्यक्षता गाजियाबाद शहर के पूर्व प्रत्याशी विशाल वर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार जाटव जिलाध्यक्ष समाजवादी शिक्षा सभा ने किया। प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि शोषित एवं वंचित समाज समाजवादी पार्टी के साथ लामबंद होकर संविधान विरोधी पार्टियों को भगाने का काम करे।विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण को निजी करण एवं आउटसोर्सिंग के माध्यम से चोरी-चोरी खत्म करना चाहती है। शिविर को विशाल वर्मा, नवीन ने संबोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से केपी यादव, आशुतोष, संजीव वर्मा, शिवानंद, राजेश पाल, जगदीश यादव, जितेंद्र जाटव, रामपाल जाटव, अरविंद गौतम, अमिता जाटव, सुनीता जाटव, मिथिलेश जाटव, चांद भाई, राजकुमार गौतम, रागिनी गायक कालू यादव और उनकी टीम, टिंकू सागर, भोला वर्मा, नदीम भाई, अनूप सागर उपस्थित रहे। संगठित रहो, शिक्षित बनो और संघर्ष करो