बदहाल सड़क पर गुजरने को मजबूर राहगीर

86

अब्दुल जब्बार

भेलसर(अयोध्या)। विकास खंड मवई में सड़क गड्ढा मुक्त कहना बईमानी होगी।यहां की ज्यादातर सड़के आज भी मरम्मतीकरण की बाट जोह रही है,जिसमे ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग नेवरा मवई बद से बदतर हालत में है। सड़क बदहाल होने से आवागमन में राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है जब कि इस संपर्क मार्ग का मरम्मतीकरण कार्य न होने से ग्रामीणों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।


बता दें कि इस संपर्क मार्ग से होकर सैकड़ों गांवों के लोगों को थाना,अस्पताल,ब्लॉक को जाने के लिए इसी संपर्क मार्ग का सहारा लेना पड़ता है क्यों कि इस संपर्क मार्ग से लोगों को दूरी कम तय करनी पड़ती हैं लेकिन अभी भी इस संपर्क मार्ग का मरम्मतीकरण का कार्य नहीं हो सका जब कि सूबे के मुखिया द्वारा बहुत पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया जा चुका है लेकिन अभी तक इस पर अमल नही हुआ जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी दिखाई देती है। इस मार्ग से प्रतिदिन नेवरा, सडवा, बघेड़ी, कोंडरा, तालगांव,रानेपुर,शेरपुर आदि सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाला यह संपर्क मार्ग आज भी बदहाल है।