दीपोत्सव की तैयारियां युद्वस्तर पर जारी Preparations for Deepotsav continue on war footing

115

अयोध्या। अयोध्या में दिनांक 23 अक्टूबर को छठवां दीपोत्सव मनाया जा रहा है इसके लिए तैयारियां स्थानीय एवं शासन स्तर पर युद्वस्तर पर जारी हैै। विशेषकर उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना विभाग के निर्देश तथा मा0 सूचना निदेशक शिशिर के निर्देश के क्रम में उपनिदेशक अयोध्या मण्डल/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर लोकभवन के डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है इसके लिए दीपात्सव 2022 की शासन द्वारा मीडिया एडवाइजरी भी जारी की जा रही है कि पांचों दीपोत्सव में हमारे मीडिया का व्यापक सहयोग मिला है और हम लोग पांचों दीपोत्सव के साक्षी है। छठवा दीपोत्सव वर्तमान सरकार बनने के योगी पार्ट-2 में प्रथम बार आयोजित हो रहा है। इसको और भव्यता के साथ मनाने के निर्देश दिये गये है तथा मीडिया पास की आवश्यकता दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को ही आवश्यकता होगी। शासन और प्रशासन से सुरक्षा मानको को ध्यान में रखते हुये अभी निर्णय नही लिये गये है तथा इस पर शीघ्र निर्णय लिये जाने की संभावना है। शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस पर मंथन जारी है और दीपोत्सव कार्यक्रम के सजीव प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जाने का निर्णय लिया गया है। जैसे पूर्व महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का हुआ है और पास निर्गत करने हेतु निर्णय होते ही मीडिया बन्धुओं को मानक के अनुसार कार्यक्रम स्थानवार सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये शासन से निर्देश प्राप्त होते ही दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को सायं 4 बजे तक पास वितरित कर दिया जायेगा। शासन प्रशासन द्वारा पूर्व की भांति अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के भूतल पर मीडिया सेन्टर की स्थापना होगी। मीडिया सेन्टर दिनांक 21 अक्टूबर को दोपहर से रामकथा संग्रहालय मंे सक्रिय हो जायेगा। फिलहाल आम पत्रकार साथियों को सूचना दी जा रही है और कोई भी सूचनाएं होगी आप लोगों को दी जाती रहेगी और सभी मीडिया का सम्मान किया जायेगा।

मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा एवं जिलाधिकारी नितीश कुमार की उपस्थिति में दीपोत्सव 2022 की तैयारियांे के सम्बंध में रामकथा संग्रहालय में बैठक आहुत की गयी, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दीपोत्सव सम्बंधित कार्य करने वाले सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि बेरीकेटिंग के कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जाय तथा जो बेरीकेटिंग लगायी जा रही है उसकी मजबूती को भी चेक कर लिया जाय। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि सभी कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क, राम की पैड़ी, श्रीराम जन्मभूमि आदि में कनेक्शन को अच्छे से चेक कर लिया जाय तथा नेट की पर्याप्त व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाय। इस कार्य में लगे सभी व्यक्तियों के फोटोयुक्त पास निर्धारित स्थल के लिए बनाये जाय। अधिकारीद्वय ने यह भी कहा कि वीआईपी के लिए अच्छी क्वालिटी की गाड़ियां लगायी जाय तथा उन पर लगे ड्राईवर व अन्य स्टाफ की सूची तैयार कर उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि अच्छी क्वालिटी के एम्बुलेंस, दवायें व चिकित्सक की व्यवस्थायें सुनिश्चित करें और मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा सम्बंधी सभी व्यवस्थाओं को स्वयं चेक करें। इसके साथ ही पार्किंग की व्यवस्था,कार्यक्रम स्थलों पर बैठने की व्यवस्था बेहतर की जाय तथा जल पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं पुलिस विभाग द्वारा होटल, ढाबों, वाहनों आदि की चेकिंग बढ़ाते हुये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाय। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि रास्ते में स्वागत के लिए लोग रहेंगे, बेरीकेटिंग के पीछे पुलिस को यह जानकारी दे दी जाय। रामकथा पार्क में सुचार रूप से आने की व्यवस्था मजबूत हो, के लिए ट्रैफिक व्यवस्था नामित मजिस्टेªट व पुलिस देख लें। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण रामकथा पार्क में भी किये जाने की व्यवस्था की जाय। उक्त अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी गण व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।