तीसरे मोर्चे की संभावनाएं-राजेश राठौड़

102

कहीं तीसरे मोर्चे की संभावनाएं टटोलने तो दिल्ली नहीं गए नीतीश।नीतीश की दिल्ली यात्रा मंत्रिमंडल विस्तार या तीसरे मोर्चे की रणनीति।

पटना। नीतीश कुमार के दिल्ली यात्रा पर तंज कसते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि आज दिल्ली में तीसरे मोर्चे की बैठक भी होने वाली है, कहीं गुपचुप उस बैठक में भाग लेने को नीतीश कुमार दिल्ली रवाना तो नहीं हुए।उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार की बैठक या तीसरे मोर्चे की बैठक आखिर किसमें हिस्सा लेने नीतीश कुमार दिल्ली कूच किये।


कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के तीन धड़े बन चुके हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के होते हुए भी फैसले नीतीश कुमार ही लेते हैं। जदयू कोटे के मंत्रियों की सेटिंग गेटिंग में तीनों धड़े अलग-अलग दावों के साथ लगें हैं। उन्होंने कहा कि यह मान लेना चाहिए कि जदयू भाजपा के जूठन पर जिंदा रहने की लड़ाई लड़ रहा है। जिसमें उसने अपना आत्मसम्मान भाजपा के दरवाजे पर गिरवी रख आया है। नीतीश कुमार ऐसी ही संभावनाओं की तलाश में दिल्ली गए हैं।