“नहीं रहे नेता जी” सुनकर राजेश ने मौत को गले लगाया

116

आखिरी समय कहा जब मुलायम सिंह नहीं रहे तो हम जी कर क्या करेंगे।

अजय सिंह

कानपुर। मुलायम सिंह यादव की मृत्यु की खबर सुनकर कानपुर में मजदूर इतना दुखी हुआ कि उसने जान दे दी। उनकी मौत की खबर के बाद से वो लगातार रोये जा रहा था। पुलिस के मुताबिक राजेश कुमार यादव को सोमवार को काम से वापस घर आते वक्त उनके देहांत की सूचना मिली थी।

छोटे भाई अमर बहादुर ने बताया कि राजेश नेताजी से बेहद प्रभावी थे। उनके हर जन्मदिन पर वो सैफई जरूर जाते थे। उनकी मौत के बाद से ही राजेश काफी रो रहे थे। घर से ये कहकर निकले कि जब मुलायम सिंह नहीं रहे तो हम जीकर क्या करेंगे। पास में स्थित पांडु नदी में जाकर छलांग लगा दी।

राजेश मजदूरी कर अपना घर का पेट पाल रहा था। राजेश की पत्नी रामरती और चार नाबालिग बेटियां ममता, ललिता, सरिता और आरूषी का हाल बेहाल है। पत्नी बार-बार पति को यादकर बेहोश हो जा रही है। वहीं पुलिस ने शव का बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।