अयोध्या। क्षेत्रीय लोकप्रिय सांसद लल्लू सिंह, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना (आत्मा) वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी/कृषि मेला-प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 02 दर्जन से ज्यादा कृषि विभाग एवं उससे जुड़े सहकारिता, उद्यान, गन्ना, भूमि संरक्षण, यूपी एग्रो आदि विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा सांसद ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त अवसर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाएं किसानों के लिए चलायी जा रही है तथा उनको सीधे लाभ मिल रहा है जो एक सराहनीय पहल है किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार नही है सीधे उनके खाते में पैसा जा रहा है हमारी सरकार द्वारा फसल ऋण मोचन किसान सम्मान योजना, गन्ना क्रय भुगतान एवं गेहूं क्रय एवं धान क्रय में विशेष सफलता अर्जित की है जो एक सराहनीय पहल है। आज आये हुये सभी किसानों का वैज्ञानिकों का सम्मान भी करता हूं तथा उनके आगमन के लिए आभार भी प्रकट करता हूं। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे वर्तमान सरकार द्वारा रिकार्ड रूप से किसानों के लिए लाभान्वित किया गया है।

फसल ऋण मोचन योजना में रूदौली विधानसभा में लाभार्थी कृषक 13252 है जिन्हें ऋणमोचन योजना में 67.12 करोड़, मिल्कीपुर में 12081 लाभार्थी कृषको को 56.32 करोड़, गोशाईगंज में 12137 लाभार्थी कृषको को 45.27 करोड़, अयोध्या में 12073 लाभार्थी कृषकों को 55.69 करोड़ व बीकापुर में 12654 लाभार्थी कृषको को 60.38 करोड़ ऋण मोचन की धनराशि दी गयी है। जनपद में कुल 62197 लाभार्थी कृषको को 284.78 करोड़ की धनराशि ऋणमोचन योजना में मिली है। इसी तरह पीएम किसान सम्मान योजना में 367724 लाभार्थी कृषको को 537.52 करोड़, गन्ना क्रय भुगतान में 97107 लाभार्थी कृषको को 1931 करोड़, गेहूं क्रय में 12604 लाभार्थी कृषको को 99.60 करोड़ व धान क्रय में 17694 लाभार्थी कृषको को 153.20 करोड़ की धनराशि से किसान लाभान्वित हुये है।


हमारा इस वर्ष का धान क्रय केन्द्र 01 नवम्बर 2021 से प्रारम्भ हो रहा है तथा जनपद में 44 केन्द्रों पर धान क्रय किया जायेगा तथा मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जब तक धान की आवक हो तब तक क्रय किया जायेगा। किसान की इतनी योजनाएं है यदि मैं गिनाने लगू तो बहुत समय लगेगा। अब यह कार्य किसानों को लाभ देने का कार्य है पारदर्शिता के साथ हो रहा है इससे जो पहले आता है लाभ पा रहा है इससे मनमाना पन समाप्त हुआ है तथा पात्र व्यक्तियों को पूर्ण रूप से लाभ मिल रहा है तथा पर्याप्त मात्रा में रवि फसल के लिए खाद उर्वरक बीज का भण्डार है। मैं आज विशेष रूप से किसानों से आग्रह करूंगा  िकवे पराली न जलाये पराली के लिए नये तकनीक का प्रयोग करें इससे कृषि विभाग के अधिकारी जानकारी देंगे तथा जिसको पराली अपने खेत से हटाना है तो हम उसे कृषि विभाग के सहयोग से जनपद में चल रहे गो आश्रय स्थलों पर पशु चारा के लिए भण्डारण करायेंगे तथा इसका खर्चा ग्रामसभा निधि से वहन किया जायेगा। किसानों के लिए सिंचाई एवं बिजली की व्यापक व्यवस्था भी की गयी है।


विधायक रामचन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, सहित अनेक कृषि वैज्ञानिक, जनपद स्तरीय अधिकारी लगभग सैकड़ों की संख्या में किसान, मीडिया कर्मी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में विस्तृत रूपरेखा उपनिदेशक कृषि संजय कुमार त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया तथा बताया कि कृषि विभाग किसानों के लाभ के लिए कृत संकल्प है तथा हमारे जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी आदि का सहयोग मिल रहा है। उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी भूषण सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, कृषि विभाग के जिला, ब्लाक, ग्रामीण स्तर के अधिकारी/सहायक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह सहित अन्य कृषि विभाग के सहयोगी, अधिकारियों ने किया तथा उक्त अवसर पर सूचना विभाग से पंजीकृत सांस्कृतिक दल प्रकृति यादव आदि साथी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर सत्ताधारी पार्टी के अनेक सहयोगी एवं वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।