अतिक्रमण हटाकर आनासागर के किनारे पाथवे का निर्माण किया जाए- देवनानी

92

आनासागर को जितना बचाया जा सकता है उतना बचाया जा रहा है।अजमेर के बाटा तिराहे पर अब कोई बदलाव संभव नहीं-एडिशनल चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा।

एस0पी0 मित्तल

अजमेर। अजमेर उत्तर क्षेत्र के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि आनासागर के भराव क्षेत्र में अतिक्रमणों को हटाकर पाथ-वे का निर्माण किया जाए। मौजूदा समय में अतिक्रमणों को बनाए रखकर पाथवे का निर्माण हो रहा है। प्रशासन की इस कार्यवाही से अतिक्रमण कारियों को लाभ पहुंचेगा। देवनानी ने कहा कि जिन प्रभावशाली लोगों ने अदालतों से स्टे प्राप्त कर लिया है उन लोगों के स्टे को वेकेक करवाया जाए। देवनानी ने कहा कि यदि अतिक्रमणों के अनदेखी कर पाथवे का निर्माण किया जाता है तो इससे आनासागर के प्राकृतिक सौंदर्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा।

देवनानी ने कहा कि आनासागर के भराव क्षेत्र को नो कंस्ट्रक्शन जोन घोषित कर रखा है, लेकिन इसके बाद भी भराव क्षेत्र में पक्के निर्माण हो रखे हैं। मौजूदा समय में भी खातेदारों की भूमि पर मिट्टी डाली जा रही है। देवनानी ने बताया कि आनासागर के सौंदर्यीकरण का काम केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत हो रहा है। अधिकारियों को चाहिए कि वे अजमेर के नागरिकों के हितों का ख्याल रखते हुए निर्माण कार्य करवावे। पाथवे टेढ़ा मेढ़ा बनाने से आनासागर का प्राकृतिक सौंदर्य भी बिगड़ रहा है। प्रशासन को अतिक्रमण कारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

बचाया जा रहा है आनासागर

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एडीशनल चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा ने बताया कि अजमेर शहर के बीचों बीच बने आनासागर के भराव क्षेत्र को जितना बचाया जा सकता है उतना बचाया जा रहा है। जहां तक मौजूदा समय में कुछ स्थानों पर मिट्टी डालने का सवाल है तो यह मिट्टी निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए अस्थाई तौर पर डाली जा रही है। पानी के बहाव को रोकने के लिए मिट्टी को शिफ्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि आनासागर के भराव क्षेत्र की भूमि पर मालिकाना हक खातेदारों का है। कई खातेदारों ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया है। ऐसे में उनकी भूमि पर पाथवे का निर्माण करना संभव नहीं है। इससे निर्माण कार्य में विलंब भी हो सकता है।

प्रशासन आनासागर के महत्व को समझता है,इसलिए यथासंभव आनासागर के किनारे पाथवे का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने माना कि खातेदारों द्वारा की गई कानूनी कार्यवाही की वजह से पाथवे के निर्माण को कई स्थानों पर घुमाया गया है। उन्होंने कहा कि पाथवे के निर्माण के बाद आनासागर में अतिक्रमण की गुंजाइश नहीं रहेगी। रीजनल कॉलेज के द्वार के सामने जिस 13 बीघा भूमि को लेकर विवाद हो रहा है, यदि वह भूमि अदालत के निर्णय के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण को मिल जाएगी तो यहां भी स्मार्ट सिटी योजना के तहत सार्वजनिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आनासागर को गंदे पानी से बचाने के लिए भी सीवरेज का काम तेजी से हो रहा है। उन्होंने बताया कि पाथवे के निर्माण को लेकर जो भी शिकायतें प्राप्त हुई थी, उन सभी का संतोषजनक निवारण किया गया है।

जहां तक स्टेशन रोड स्थित बाटा तिराहे पर एलिवेटेड रोड के निर्माण का सवाल है तो अब एलिवेटेड रोड के डिजाइन में कोई बदलाव संभव नहीं है। इस संबंध में व्यापारियों की आशंकाओं का भी समाधान किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि अजमेर शहर की बढ़ती आबादी और यातायात के दबाव को देखते हुए एलिवेटेड रोड की सख्त जरुरत है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द एलिवेटेड रोड का काम पूरा किया जाए। यदि कोई बाधा उत्पन्न होगी, तो ठेकेदार भी अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएगा। शहर हित में एलिवेटेड रोड का जल्द शुरू होना जरूरी है। यहां यह उल्लेखनीय है कि एलिवेटेड रोड को स्टेशन रोड पर बाटा तिराहे पर उतारने पर व्यापारियों का कड़ा ऐतराज है। व्यापारियों का कहना है केसरगंज आने वाले यातायात के लिए यह तिराहा बंद हो जाएगा। इससे व्यापारी वर्ग और शहरवासियों को परेशानी होगी।