त्रिभुवन दत्त हटाओ सपा बचाओ का नारा

106

कहीं सपा को भारी न पड़ जाए दागदार छवि त्रिभुवन दत्त पर दांव लगाना।त्रिभुवन दत्त हटाओ सपा बचाओ का नारा,सपा के प्रदेश कार्यालय पर आलापुर विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त के विरोध में कर रहे हैं प्रदर्शन। कार्यकर्ता त्रिभुवन दत्त हटाओ आलापुर बचाओ का नारा लगाते हुए जमकर हंगामा कर रहे है। पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त एवं आलापुर विधानसभा के प्रत्याशी बनने के बाद प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। बसखारी में प्रेम सागर प्रजापति, अरविन्द गौतम, अब्दुल अजीज शाह, मौलाना हामिद जिलानी व संजय गौतम के नेतृत्व में स्वागत किया गया। हंसवर मोड़ पटना में रवींद्र यादव, तारेश यादव, अछती बाजार में सन्तोष यादव, शौकत अली, इन्दईपुर चौक में डा. शैलेंद्र प्रजापति, अजीत सिंह यादव कैप्टन, इन्दईपुर बाज़ार में डब्लू गुप्ता, आरोपुर में डा. रामहित चौहान, चन्द्रभान यादव, राम प्रवेश गौतम, दयाराम गौतम, रामनगर चौक में अजीत यादव, दीपक यादव, रोशनलाल गौतम, अनिल गौतम, प्रधान दिनेश गौतम, रामनगर कालोनी में ओम प्रकाश अग्रहरि, संजीव यादव तथा सपा कार्यालय पर योगेन्द्र त्रिपाठी, रामचंद्र वर्मा व अन्य ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।बसपा सुप्रीमों मायावती की राजनीतिक विरासत को संभालने वाले पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने बसपा छोड़ सपा का दामन थामा था।अखिलेश यादव ने उन्हें आला पुर विधान सभा से चुनाव में भेजा है।