सेवानिवृत्त गुरुजन अब देश और समाज को देंगे अपनी सेवा

102
सुनील कुमार पाण्डेय


महराजगंज – जनपद महराजगंज नौतनवा नगर की ख़ूबसूरती में चार-चांद लगाता व्हाइट हाउस द मैरेज हाल में आज उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव विशिष्ट अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी,नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान,व लेखाधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिती में वीणावादिनी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया तत्तपश्चात अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण,अंगवस्त्र व स्मृति चिंन्ह देकर किया गया और एक सप्ताह पूर्व नवनियुक्त शिक्षिका इंद्रेश कुमारी की आकस्मिक मृत्युपरान्त संघ की तरफ से 152500 का चेक उनके पति को अतिथियों द्वारा सौंपा गया।कार्यक्रम का संचालन जुनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम ने सफलता पुर्वक किया।सेवानिवृत्त शिक्षकों का अतिथियों ने माल्यार्पण तथा दैनिक जरूरत की वस्तु देकर अभिवादन किया।


मुख्य अतिथि ने “नई शिक्षा नीति प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा को संरचनात्मक ढांचा में बदलाव हेतु एक सराहनीय कदम है।इसे लागू करने हेतु एक्टिव, एक्सपेरिमेंटल, इन्नोवेटिव लर्निंग पर हमे कार्य करना होगा।


जिलाध्यक्ष ने “शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के तहत अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र मेंं बेहतर सुधार, विलुप्त हो रही भारतीय संस्कृति, बच्चों मेंं संस्कारो का अभाव, एक समान शिक्षा, प्रशासन व शिक्षकों के बीच बेहतर सामन्जस्य बनाने, शिक्षकों की समस्याओं जैसे अनेक ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट किया।


नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि “सेवानिवृत्त शिक्षको ने अपने जीवन का अमूल्य समय शिक्षा के उन्नयन हेतू न्योछावर कर दिया है और इतनी लम्बी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए गुरुजन अब देश और समाज को अपनी सेवा देंगे, सेवानिवृत्त शिक्षाविदों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे दिये गये योगदानों के लिये हम उन्हें नमन करते हैं।


लेखाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रमुख रूप से प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के शिक्षक ही देश के भविष्य के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं उनकी दी हुई यही शिक्षा नींव का कार्य करती हैं जो आगे चल कर समाज को नई दिशा देने का काम करती है। नौतनवा ब्लॉक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि “शिक्षक सेवानिवृत्त के बाद भी समाज और आने वाली पीढ़ी के प्रति उतनी ही जिम्मेदार रहते हैं जितना नौकरी के समय इसलिए शिक्षक शिक्षण कार्य की जिम्मेदारियों के बाद समाज को व नई पीढ़ी को नई दिशा व नया उर्जा प्रदान करने में लगा देता है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के संरक्षक वाचस्पति पाठक ने कहा कि “माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों तथा विद्यालयों की संरचना तथा उसके विकास हेतु नई शिक्षा नीति एक कारगर और दूरदर्शी शिक्षा नीति है जो प्रगतिशील, सृजनशील एवं नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण नये भारत की परिकल्पना को साकार करती है।


इस शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में बन्टी पाण्डेय,प्रद्युम्न सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली,मनोज दूबे,शिव शंकर मद्धेशिया, राकेश कुमार बाल्मीकि, जिला उपमंत्री चंद्रभान प्रसाद,शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह एवं नौतनवा महराजगंज संघ की ब्लॉक तहसील एवं जिले की कार्यसमिति,समस्त शिक्षा मित्र,समस्त अनुदेशक एवं अनुचर आदी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल से सफ़क्तम बनाने में अहम योगदान दिया।