रडार पर राजस्व व पुलिस विभाग

102

रडार पर राजस्व व पुलिस विभाग

तालाबी व बंजर खाते की जमीनों पर स्थित कीमती शीशम चिलबिल के दर्जनों पेड़ो काटने में संदिग्ध राजस्व व पुलिस विभाग के रडार पर।

योगेंद्र यादव

अयोध्या/तारुन। तारुन थाना क्षेत्र की केशरूवा गांव पंचायत से जुड़े उमापुर वादफरोस गांव के तालाबी व बंजर खाते की जमीनों के शीशम चिलबिल के दर्जनों पेड़ कुछ लोगो ने चोरी से काट डाला। काटी गयीं कुछ लकड़ियां वन विभाग के कर्मियों द्वारा पकड़ी जाने की बात राजस्व लेखपाल पहलाद ने पुलिस में दी गयी शिकायत में दी हैं।शिकायत में गांव के कुछ लोग नामजद आरोपी बनाये गये है जिनके विरुद्ध तारुन थाने में रिपोर्ट दर्ज करने को लेखपाल ने तहरीर दे दी है।

यह भी पढ़ें-MLC भाजपा पांच में से चार जीती

चोरी से सरकारी पेड़ काटने में गांव के कईं संदिग्धों पर पुलिस कार्यवाही की तलवार लटकती नजर आ रही हैं।जो पुलिस के रडार पर है।यह कौन है जो पुलिस जांच से पर्दा हटेगा। कानी फुसी में गांव के कुछ संदिग्धों का नाम लेखपाल को मिले है जिसकी पुष्टि लेखपाल ने की है।

भगवान शंकर के मंदिर से काली जी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी,सैकड़ों वर्ष पुरानी बताई जा रही है मूर्ति, सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात हुई कैद, थाना पूराकलंदर के चांदपुर हरबंस गांव का मामला, पुलिस कर रही मामले की जांच।

रडार पर राजस्व व पुलिस विभाग