आज से महंगे हो जाएंगे चावल,आटा,दही और लस्सी,5% GST लगेगा

131

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

आज से जरूरत की कई चीजें महंगी होने वाली हैं। सरकार ने इन पर GST लगाने का फैसला किया था, जो अब लागू होगा। दूध के प्रोडक्ट जैसे दही, लस्सी, बटर मिल्क, आटा, दाल और चावल पर पहली बार 5% GST लगेगा।LED लाइट्स-लैंप्स पर 12 की बजाय 18%, हॉस्पिटल में 5 हजार से ज्यादा के रूम पर 5% और होटल में एक हजार से कम के रूम पर 12% की दर से GST लगेगा।पैकिंग वाला दही, लस्सी, पनीर और छाछ जैसे प्रोडक्ट्स पर जीएसटी की दरें बढ़ने का सीधा असर देखने को मिलेगा। इन पर 18 जुलाई से 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। अभी तक इन चीजों पर कोई जीएसटी नहीं लगता था। इतना ही नहीं, पैकिंग और लेबल वाले चावल, गेहूं, आटा आदि पर भी अब जीएसटी लगेगा, जिसकी वजह से इन रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दाम बढ़ जाएंगे।

जीएसटी काउंसिल की तरफ से और भी कई चीजों पर दरें बढ़ाई गई हैं। बैंक की तरफ से चेक जारी करने पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा। इतना ही नहीं एलईडी लाइट्स और एलईडी लैंप्स पर भी जीएसटी 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी गई है। यानी रोजमर्रा की चीजों के अलावा अब आपको इन चीजों के लिए भी अधिक कीमत चुकानी होगी। जीएसटी काउंसिल ने कई चीजों पर जीएसटी बढ़ाई है। [/Responsivevoice]