पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन 2022 में भारत का परचम लहराया

100

अजय सिंह

सिंगापुर ओपन 2022 में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने धमाल मचाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फाइनल में चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी.इससे पहले दुनिया नंबर-7 बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को सीधे सेटों में हराया था.सिंधु ने सेमीफाइनल 21-15, 21-7 के अंतर से आसानी से जीत लिया था. जापानी स्टार कावाकामी एक भी बार सिंधु पर भारी पड़ती नजर नहीं आईं.

पी0वी0 सिंधु ने इससे पहले कोरिया ओपन और स्विस ओपन के खिताब में भी जीत का परचम लहराया था. हालांकि, पहली बार उन्होंने सिंगापुर ओपन अपने नाम किया है। सिंधु ने सेमीफाइनल मैच में जापान की साएना कावाकामी को 21-15, 21-7 के अंतर से हराया था.जिस मैच को पी0वी0 सिंधु ने अपने नाम किया है। उस मैच में उन्होंने दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी वांग जी यी के साइना को धूल चटाई है। हालांकि इस मैच में काफी कांटे की टक्कर देखने को भी मिली थी। लेकिन मैच के आखरी लम्हों में पी0वी0 सिंधु जीत हासिल कर ली।

इस मैच में सिंधु ने शानदार शुरुआत की थी और पहला गेम 21-9 के अंतर से अपने नाम किया। हालांकि, दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने वापसी की और 21-11 से दूसरा सेट जीत लिया था। अब मैच बराबरी पर पहुंच चुका था और तीसरा सेट निर्णायक था। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और अंत में सिंधु ने 21-15 के जीत का झंडा गाड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है।