आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी- रोहित श्रीवास्तव

94
  • भ्रष्टाचार मुक्त नगर निकाय और काम के लिए जनता एक मौका आम आदमी पार्टी को दे – सभाजीत सिंह
  • “आप” ने बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया -दिनेश सिंह पटेल
  • आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी- रोहित श्रीवास्तव

लखनऊ- नगर निगम चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है राजधानी लखनऊ में भी सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहे हैं सोमवार को उत्तर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए .मुख्य अतिथि के रूप में निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, लखनऊ जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव मौजूद रहे .आप नेताओं ने आप को वोट देने की अपील की । सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव ने किया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि जनता निकाय चुनाव में परिवर्तन चाहती है नगर निगम में चरम सीमा पर भ्रष्टाचार हुआ है भाजपा के भ्रष्टाचार की पोल जनता के सामने खुल चुकी है शहर में न साफ-सफाई की व्यवस्था है, पार्कों पर अवैध कब्जे हो चुके हैं, स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई हैं, आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं .करोड़ों रुपए भाजपा नेताओं और अफसरों ने आपस मे बंदरबांट कर लिए. जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है राजधानी लखनऊ में भाजपा का कई बार से मेयर है जनता ने भाजपा को कई बार मौका दिया लेकिन लखनऊ में भाजपा की सरकार ने विकास की जगह सिर्फ भ्रष्टाचार किया है । उन्होंने जनता से अपील की भ्रष्टाचार मुक्त नगर निकाय और काम के लिए जनता एक मौका आम आदमी पार्टी को दे ।

निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल ने कहा कि जनता इस बार झूठ-गुंडागर्दी की राजनीति का सफाया कर, निकाय चुनाव मे केजरीवाल के काम की राजनीति को चुनेगी.उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है जिसकी आज दुनियाभर में चर्चा हो रही है ।इस मौके पर लखनऊ जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव ने कहा निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की लापरवाही के चलते आज जगह-जगह गंदगी का जमावड़ा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रही है. सफाई की स्थिति बेहद खराब है .

कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ, प्रदेश प्रवक्ता इरम रिजवी,जिला महासचिव शबीना सिद्दीकी, विधानसभा अध्यक्ष शहंशाह, विधानसभा प्रभारी किश्वर जहां, यूथ विंग के अध्यक्ष डॉ अनूप, महिला विंग की जिलाध्यक्ष सुभाषिनी मिश्रा, कमर अब्बास, माजिद अली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।