मोदी-योगी के झगड़े से त्राहि-त्राहि-संजय सिंह

138
मोदी योगी के झगड़े से त्राहि-त्राहि-संजय सिंह
मोदी योगी के झगड़े से त्राहि-त्राहि-संजय सिंह

मोदी योगी के झगड़े से प्रदेश की जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही, लोग मर रहे. बिजली का बेड़ा गर्क, बिजली मंत्री मोदी का और एमडी योगी बाबा का दोनों के बीच नहीं है सामंजस्य. गर्मी के कारण जो मौतें हुई हैं ये उनकी हत्या है योगी सरकार उन परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दे. बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी करेगी प्रदेश व्यापी जन आंदोलन. मोदी सरकार ने नफरत की फैक्ट्री खोल रखी,मणिपुर जल रहा मोदी गए अमेरिका. मोदी योगी के झगड़े से त्राहि-त्राहि-संजय सिंह

अजय सिंह

लखनऊ – आम आदमी पार्टी यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती पर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा प्रदेश की जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है बिजली कटौती के कारण लोगों की जान जा रही है.गोरखपुर में 137 लोगों की जान चली गई, बस्ती मंडल में 33 लोगों की जान चली गई अकेले बलिया में 104 लोगों की जान चली गई। लोग अस्पतालों में मर रहे हैं गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

प्रदेश में गर्मी के कारण जो मौतें हुई हैं ये उनकी हत्या है,उन परिवारों को मुआवजा और नौकरी दे योगी सरकार. प्रदेशभर में जो मौतें हो रही हैं, आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्होंने सबसे पहले उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. और प्रदेश सरकार से मांग की कि इस गर्मी के कारण जो मौतें हुई हैं ये उनकी हत्या है योगी सरकार उन परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दे.

बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी करेगी प्रदेश व्यापी जन आंदोलन.इस बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित यूपी के सभी 75 जिलों के अंदर 22 जून दिन गुरुवार को व्यापक जन आंदोलन करेगी. उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत, मात्र 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रही योगी सरकार. आज उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है, और मात्र 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन योगी सरकार कर रही है. 23 हजार मेगावाट बिजली ये बाहर से खरीदते हैं उसके बाबजूद 10- 12 घंटे की बिजली कटौती होती है.

मोदी योगी के झगड़े का खामियाजा उत्तर प्रदेश की जनता को भुगत रही,डबल इंजन फेल हो गया

उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है लेकिन मोदी और योगी के इंजन में झगड़ा हो गया है और इसके कारण दोनों इंजन फेल हो गए हैं। मोदी योगी के झगड़े का खामियाजा उत्तर प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. बिजली कटौती मोदी और योगी के झगड़े का नतीजा है, मोदी जी ने अपना मंत्री बैठा दिया है और मोदी जी ने कह दिया है योगी कितनी भी कोशिश करले उत्तर प्रदेश वालों को बिजली मिलनी नहीं चाहिए.

भाजपा मंत्री दे रहे संवेदनहीन बयान, गर्मी में बुजुर्ग लोग मर जाते हैं. संजय सिंह ने कहा भाजपा मंत्री कह रहा है कि गर्मी में बुजुर्ग लोग मर जाते है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों को, विधायकों को AC कमरों से निकालिये तब पता चलेगा.44 डिग्री और 45 डिग्री तापमान में बिजली कटौती से जान कैसे जाती है.

मात्र 34 हजार कर्मचारी बिजली विभाग में, जरूरत एक लाख कर्मचारियों की

संजय सिंह ने कहा 1 लाख कर्मचारियों की जरूरत बिजली विभाग को है लेकिन मात्र 34 हजार कर्मचारी बिजली विभाग में रखे गए हैं. 66 हजार बिजली कर्मचारियों की कमी से जो विभाग चलेगा वो विभाग कितनी क्षमता से काम कर पायेगा.

मोदी सरकार ने नफरत की फैक्ट्री खोल रखी,मणिपुर जल रहा मोदी गए अमेरिका

संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को देश से कुछ लेना देना नहीं है, नफरत की फैक्ट्री खोल रखी है। मणिपुर में हिंसा हो रही है लोगों की जान जा रही है मोदी जी कह रहे हैं तुम जलते रहो हम चलते हैं निकल गए अमेरिका.शर्म आनी चाहिए भारत के प्रधानमंत्री को भाजपा के मुख्यमंत्रियों को..!

धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपा के लोग पूरे देश में भगवान का कर रहे अपमान

संजय सिंह ने कहा छोटा सा देश नेपाल, उस नेपाल देश ने कहा हम अपने देश के अंदर प्रभु श्री राम, माता सीता और भगवान बजरंग बली का अपमान नहीं होने देंगे और आदिपुरुष फिल्म पर बैन लगाने का काम किया.लेकिन बहुत अफसोस और दुर्भाग्य की बात है की धर्म के नाम पर धंधा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के लोग पूरे देश में भगवान का अपमान हो रहा है और घरों में चुपचाप बैठे हुए हैं. भाजपा द्वारा पोषित आदिपुरूष फिल्म का डॉयलॉग लेखक है वो कल कह रहा था बजरंग बली तो भगवान है ही नहीं, तो मंगलवार का व्रत क्यों रखते हैं ? हिंदू हनुमान चालीसा का पाठ क्यों करते हैं हिंदू? भगवान बजरंग बली के मंदिरों में क्यों जाते हैं करोड़ों हिंदू अगर भगवान बजरंग बली भगवान है ही नहीं…..? मोदी योगी के झगड़े से त्राहि-त्राहि-संजय सिंह