सासंद ने किया जन औषधि दिवस का उद्घाटन

100
सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – महराजगंज जन औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केंद्रों के साथ संवाद किया ।इस योजना की उपलब्धि को मनाने के लिए पूरे भारत में 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है।

आज कॉलेज रोड पर सांसद पंकज चौधरी ने जन औषधि दिवस का उद्घाटन भी किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनऔषधि दिवस सिर्फ एक योजना को सेलिब्रेट करने का दिन नहीं है, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों, लाखों परिवारों के साथ जुड़ने का दिन है, जिनको इस योजना से बहुत राहत मिली है।

हर भारतवासी के स्वास्थ्य के लिए सरकार 4 सूत्रों पर काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना इसी की एक अहम कड़ी है। ये देश के हर व्यक्ति तक सस्ता और उत्तम इलाज पहुंचाने का संकल्प है। मुझे बहुत संतोष है कि अब तक 6 हज़ार से अधिक जनऔषधि केंद्र पूरे देश में खुल चुके हैं।

प्राक्कलन समिति सभापति व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहाकि 7 मार्च को देश भर में जन औषधि दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य देश के लोगों को जेनरिक दवाओं के प्रति जागरुकता और विश्वास पैदा करना है। यह दिन प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना उपलब्धियों को मनाने का भी दिन है।

इस दिन को देश में लोगों को सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से भी मनाया जाता है।इसके पूर्व सांसद पंकज चौधरी ,पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने दीप प्रज्वलित कर जन औषधि केंद्र पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन भी ऑनलाइन प्रसारित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सानन्दन पटेल, वीरेंद्र लोहिया, नगर अध्यक्ष व सभासद राघवेंद्र मिश्र, सभासद महेंद्र गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश मोदनवाल, मुराली निगम, दयाशंकर रौनियार, विधान मिश्र, रामाज्ञा यादव, वीरेंद्र चौहान, अमित पांडेय, अमित त्रिपाठी, के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।