शक्ति-महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल

116

अध्यक्ष विमला बाथम के निर्देशानुसार उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम एवं पीडि़ताओं को सुगम व त्वरित न्याय दिलायें जाने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दिनांक 03.03.2021 को ग्रामीण क्षेत्र के ब्लॉक/तहसील स्तर पर व दिनांक 04.03.2021 को ब्लॉक/तहसील पर स्थित महिला विद्यालय/सहशिक्षा महाविद्यालय में मिशन शक्ति-महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन आयोग के पदाधिकारियों के नेतृत्व में कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

उक्त मिशन शक्ति-महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल में पदाधिकारियों द्वारा चयनित ब्लॉक/तहसील में महिला कल्याण की विभिन्न योजनायेः- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उ.प्र. रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति की पीडि़ताओं को आर्थिक सहायता, चिकित्सा विभाग की योजनाओं महिलाओं को प्राप्त सुविधाओं की समीक्षा, ग्रामीण आर्थिक विकास और नियोजन में महिलाओं की भागीदारी- ग्राम विकास, ैभ्ळ े तथा व्क्व्च् योजना में प्रगति, दिव्यांगजन से शादी करने पर पुरस्कार, आंगनबाडी योजना, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु शादी अनुदान योजना, महिला शिक्षा, ग्रामीण शौचालय की स्थिति, गांव में तैनात चौकीदार की उपस्थिति आदि का आकलन कर आवश्यकतानुसार सुधारात्मक उपाय कराने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक शत-प्रतिशत पहुँचाकर महिलाओं को उनके अधिकारों, विद्यमान कानूनों की जानकारी, पात्र महिलाओं का सम्बन्धित योजनाओं में रजिस्ट्रेशन, सम्बन्धित योजनाओं का साहित्य वितरण कर जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।

उक्त के क्रम में प्रदेश के 25 जनपदों में क्रमशः आयोग की मा. अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम द्वारा जनपद रायबरेली में मा. उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा जनपद बुलन्दशहर, मा. उपाध्यक्ष श्रीमती अंजु चौधरी द्वारा जनपद देवरिया व मा. सदस्यगण श्रीमती प्रियंवदा तोमर द्वारा जनपद शामली, श्रीमती अनीता सिंह द्वारा जनपद सोनभद्र, श्रीमती सुमन चतुर्वेदी द्वारा फिरोजाबाद, श्रीमती इन्द्रवास सिंह द्वारा बस्ती, श्रीमती सुनीता बंसल द्वारा सीतापुर, श्रीमती राखी त्यागी द्वारा सम्भल, श्रीमती निर्मला दीक्षित द्वारा कासगंज, श्रीमती मीना कुमारी द्वारा हापुड, डॉ. कंचन जायसवाल द्वारा झांसी, श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा महोबा, श्रीमती पूनम कपूर व श्रीमती रंजना शुक्ला द्वारा कानपुर नगर, सुश्री उषारानी द्वारा प्रयागराज, श्रीमती अनिता सचान द्वारा फतेहपुर, श्रीमती शशि मौर्या द्वारा चंदौली, श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव द्वारा कन्नौज, श्रीमती रामसखी कठेरिया द्वारा एटा, श्रीमती संगीता तिवारी द्वारा कुशीनगर, श्रीमती अवनी सिंह द्वारा रामपुर, श्रीमती मनोरमा शुक्ला द्वारा उन्नाव, श्रीमती अंजू प्रजापति द्वारा पीलीभीत, श्रीमती अर्चना द्वारा वाराणसी एवं श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल द्वारा फर्रूखाबाद में प्रतिभाग कर मौके पर उपस्थित महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई व जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।