शहज़ादे कलीम को विधान सभा स्पीकर ने किया अवॉर्ड से सम्मानित

89

शहज़ादे कलीम सामाजिक सेवाओं के लिए दिल्ली में फ़ेस राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड से सम्मानित,शहज़ादे कलीम को विधान सभा स्पीकर ने किया अवॉर्ड से सम्मानित।

लखनऊ – फेस ग्रुप के 20 वें वार्षिक उत्सव फ़ेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी दिल्ली स्थित जे पी होटल में किया गया। जहाँ दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्रीराम निवास गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश RTI के पूर्व कमीशनर हाफ़िज़ उस्मान ने की। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान,विधायक एस.के.बग्गा एडवोकेट,पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, फ़िल्म एंड टीवी अभिनेत्री पूनम माथुर,प्लेबैक सिंगर रेखा राज,मशहूर गायक प्रेम भाटिया, इंटरनेशनल शायरा आना देहलवी सहित और भी बहुत सी जानी पहचानी हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौक़े पर 20 राज्यों के चुनिंदा 46 लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया,जिसमें उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रमुख समाज सेवी श्री शहज़ादे कलीम खान को भी उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।


हम आपको बता दें कि शहज़ादे कलीम ख़ान पिछले क़रीब 10 वर्षों से समाज को नि:स्वार्थ समर्पित हैं।शिक्षा व स्वास्थ्य पर इनका विशेष बल रहता है।शिक्षा जागरूकता शिविर,आर्थिक दृष्टि से पिछड़े विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता,ग्गरीब व बुजुर्गों को वस्त्र वितरण, नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर,रक्तदान शिविर,प्राकृतिक आपदा में राहत सामग्री वितरण आदि कार्य इनके निरंतर चलते रहते हैं ।टीम इंडिया रिसर्च फ़ाउंडेशन लखनऊ के अध्यक्ष कलीम ख़ान ने करोना महामारी के दौरान भी जरूरतमंदों की हर संभव मदद की।इन्हीं सब सेवाओं के मद्देनज़र शहजादे कलीम को दिल्ली में सम्मानित किया गया ।