क्या शिवपाल सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा में होंगे सवार…

110

विधानसभा चुनावों को लेकर,शिवपाल सिंह यादव ने उठाया बड़ा कदम, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का परिवर्तन रथ तैयार हो चुका है जिससे वह प्रदेश भ्रमण करने वाले हैं। फिलहाल अभी तय नहीं है कि वह कहां से और कब यात्रा की शुरुआत करेंगे। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी दलों ने रथ यात्रा का दौर शुरू कर दिया हैवहीं अब शिवपाल यादव भी जल्द रथ यात्रा निकाल जनता का आर्शीवाद लेने निकल सकते हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता तक पहुंचने के लिए इन दिनों रथ यात्राओं का दौर चल रहा है। हर पार्टी किसी न किसी रथ पर सवार है।बस ज़रूरत वोटरों के आशीर्वाद की है । पहले के जमाने में लोग तीर्थ यात्रा पर निकलते थे।आज की राजनीति में सारे तीर्थ तो सत्ता में समा गए हैं।इसीलिए नेताओं में रथ यात्राओं की होड़ मची है, इसी कड़ी में अगले नाम हो सकते हैं चचा शिवपाल. मतलब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का, मुक़ाम परिवार में झगड़े के बाद वे अलग हो गए और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से अपना नया ठिकाना ढूंढ लिया।पिछले चुनाव में उन्हें कोई ख़ास कामयाबी तो नहीं मिली लेकिन कई सीटों पर उन्होंने अपने भतीजे अखिलेश के उम्मीदवारों का खेल ज़रूर ख़राब कर दिया।

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा कदम उठाया है।मतदाताओं का भरोसा जीतने की कवायद के तहत शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन रथ से प्रदेश भ्रमण करेंगे।सामाजिक परिवर्तन रथ तैयार किये जाने की पुष्टि करते हुए प्रसपा की इटावा इकाई के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि पार्टी प्रमुख से चल रही बातचीत के मुताबिक यह रथ 15 सितंबर के आसपास उत्तर प्रदेश मे भ्रमण के लिए निकलेगा।

समाजवादी पार्टी से अलग होकर भी अपनी अलग पार्टी बना चुके शिवपाल अभी बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से दूरी नहीं बना सके हैं। राजनीति में वह एकलव्य की तरह कदम बढ़ाते हुए बड़े भाई को गुरु द्रोण मान परिवर्तन रथ में फोटो लगाकर आगे बढ़ने की तैयारी में है। प्रदेश में दो बार क्रांति रथ निकाल चुके मुलायम सिंह यादव के पद चिह्नों पर चलते हुए वह भी सामाजिक परिवर्तन रथ निकालने वाले हैं। आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का परिवर्तन रथ तैयार हो चुका है और फिलहाल सैफई के एक स्कूल के अंदर कड़ी सुरक्षा के बीच खड़ा हुआ है।

Samajwadi Party Patron Mulayam Singh Yadav Photo on Shivpal Singh Yadav Chariot See Luxurious Inside Pics ANN


रथ के बाहरी हिस्से में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अलावा शिवपाल सिंह के बेटे आदित्य यादव, प्रखर समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र,डा0 राम मनोहर लोहिया ओर चौधरी चरण सिंह समेत कई अन्य समाजवादियों की तस्वीरें लगाई गई है।प्रसपा की ओर से आधिकारिक तौर पर सामाजिक परिवर्तन रथ का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है लेकिन रथ को देख कर लग रहा है कि शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव इस रथ के जरिए राज्य में लोगों की न केवल नब्ज को समझेंगे बल्कि अपने पक्ष में लोगों को लाने की कोशिश करेंगे।रथ के अंदर की तस्वीरें भी शानदार दिखाई दे रही हैं।यह रथ काफी आरामदायक दिखाई पड़ रहा है। रथ की सुरक्षा में तैनत कर्मी वहां आसपास किसी को जाने नहीं दे रहे हैं ।

वहीं इस रथ यात्रा को लेकर प्रसपा ज़िलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि 15 सितंबर के बाद कभी भी यात्रा के दिन और स्थान की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह के द्वारा की जा सकती है,उन्होंने कहा कि मैंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह से गुजारिश की है कि इसकी शुरुआत इटावा से की जाए । सुनील यादव ने बताया कि फिलहाल रथ में कुछ काम होना बाकी है इसलिए इसको मीडिया से दूर रखा जा रहा है ।

मुलायम सिंह, जनेश्वर मिश्र की भी लगीं तस्वीरें 

प्रगितशील समाजवादी पार्टी, लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इटावा से ही यात्रा की आगाज करेंगे,सैफई के एसएस मेमोरियल इंटर कॉलेज में परिवर्तन यात्रा की बस खड़ी की गई है। परिवर्तन रथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।बस में समाजवादी विचारधारा के लिए विख्यात रहे जनेश्वर मिश्र, मुलायम सिंह यादव और शिवपाल की तस्वीरें लगी हैं।

Shivpal Yadav News: शिवपाल सिंह के रथ पर लगाई गई मुलायम सिंह की तस्वीर, देखें- कितना आलिशान है रथ

शिवपाल सिंह 15 सितंबर के बाद प्रदेश भर में सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकालेंगे, इस बात की जानकारी प्रसपा जिलाध्यक्ष ने दी,जानकारी साथ ही प्रसपा जिलाध्यक्ष ने शिवपाल सिंह से मांग की कि यात्रा की शुरुआत इटावा से की जाए. इस रथ यात्रा से पहले रथ का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिवपाल सिंह के रथ पर मुलायम सिंह यादव के फोटो लगे हुए हैं, वहीं राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र, शिवपाल सिंह के साथ उनके बेटे आदित्य यादव की तस्वीर लगी हुई है। कयास यह लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर जो बात शिवपाल सिंह की चल रही है जब तक वह फाइनल नहीं हो जाती तब तक रथ और उसकी यात्रा के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है, माना जा रहा है कि गठबंधन के नतीजे के बाद सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा की तस्वीरों में भी फेरबदल देखने को मिल सकता है।

मुलायम ने निकाला था क्रांति रथ

वर्ष 1989 में मुलायम सिंह यादव ने क्रांति रथ से समूचे प्रदेश में भ्रमण करके कांग्रेस की सरकार को अपदस्थ कर दिया था। 32 साल बाद उसी तर्ज पर प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रथ से प्रदेश भ्रमण की रणनीति बनाई है। करीब 10 साल पहले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वर्ष 2012 में क्रांति रथ से प्रदेश भ्रमण किया था। प्रसपा जिला प्रमुख महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि सितंबर के दूसरे पखवारे में 15 सितंबर तक रथयात्रा शुरू होगी। प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निजी सचिव कर्मराज यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अभी कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया है, रथ का अवलोकन करने के उपरांत वे ही कार्यक्रम निर्धारित कराएंगे।

15 सितंबर से प्रदेश में निकलेगा रथ

समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के झंडे तले 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। यात्राओं की राजनीति में शिवपाल यादव भी अब सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के इटावा जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि पार्टी प्रमुख से चल रही बातचीत के मुताबिक यह रथ 15 सितंबर के आसपास उत्तर प्रदेश में भ्रमण के लिए शुरू किया जायेगा। सैफई के एसएस मेमोरियल स्कूल परिसर के अंदर यह रथ कड़ी सुरक्षा के बीच खड़ा हुआ है।

उत्तर प्रदेश के इस चुनाव में एक बड़ा सवाल ये भी है कि क्या मुलायम परिवार एक हो जाएगा । अगर ऐसा हुआ तो फिर समाजवादी पार्टी और शिवपाल यादव की पार्टी में चुनावी गठबंधन हो सकता है।एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में तो शिवपाल अपनी पार्टी के विलय तक के लिए भी तैयार हो गए थे लेकिन अखिलेश ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।शिवपाल ने तो ये तक कह दिया था कि योगी आदित्यनाथ को जब भी फ़ोन किया उनसे बात हो जाती है लेकिन 4 सालों से कई बार की कोशिशों के बाद भी अखिलेश से उनकी बातचीत नहीं हो पाई है।गठबंधन और चुनावी समझौते की तस्वीर क्या होगी अभी तय नहीं है पर शिवपाल यादव ने भी रथयात्रा पर निकलने का फ़ैसला कर लिया है।उन्होंने इसका नाम दिया है सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा, इसकी तारीख़ अभी तय नहीं है लेकिन तैयारियां हो चुकी हैं ।