श्रीराधाकृष्ण मूर्ति का मवई थाना में हुआ अनावरण,विधायक और कप्तान ने किया हवन पूजन

98

श्रीकृष्ण व राधा की मूर्ति का मवई थाना में हुआ अनावरण,विधायक और कप्तान ने किया हवन पूजन

अयोध्या/भेलसर। मवई थाना परिसर में रविवार को जिले के पुलिस कप्तान शैलेष कुमार पांडेय और रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा की भव्य प्रतिमा का अनावरण विधि विधान के साथ हवन पूजन कर किया।कप्तान और विधायक ने शिलापट भी खोला।इसके पश्चात मवई थाना में प्रतिभोज का आयोजन भी किया गया।
गौरतलब है कि मवई थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रसाद यादव व अन्य पुलिसकर्मियों ने ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय समाजसेवी जनों के सहयोग से मवई थाना परिसर में निर्मित मंदिर का जीर्णोद्धार कराया और पुराने मंदिर को विस्तृत व भव्य रूप प्रदान किया गया।मंदिर के चारो ओर परिक्रमा मार्ग बनाया गया है।वही पहले से विराजमान हनुमानजी का मंदिर भी भव्यता का परिचायक बन रहा है।बताया गया कि मंदिर में राजस्थान के बेहतरीन पत्थरों से निर्मित भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा ज्ञाता पंडितो द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में कराया गया।

जिसमें जिले के कप्तान शैलेष कुमार पांडेय व रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने भी पहुचकर पूजा अर्चना किया और हवन कर शिलापट खोला।उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और राधा को भोग भी लगवाया।उनके साथ मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेष सिंह,रुदौली सीओ के अलावा मवई थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रसाद यादव,वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचेत यादव शामिल रहे।कार्यक्रम में बाबा बाजार चौकी प्रभारी मनोज कुमार,सैदपुर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव,उपनिरीक्षक सुजीत मौर्य,अशोक कुमार,मनोज कुमार,कांस्टेबल जय सिंह यादव,उमेश कुमार,दयानंद यादव,अजय यादव,सुनील कुमार,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,धर्मेंद्र सिंह, विक्रमजीत यादव,राजेश कुमार यादव,गिरीश मिश्र आदि समेत अन्य ग्रामीण व कई गांवों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।