बाजार निकली ननद भाभी और बच्ची लापता

167
बाजार निकली ननद भाभी और बच्ची लापता
बाजार निकली ननद भाभी और बच्ची लापता

बाजार निकली ननद, भाभी और 3 साल की बच्ची लापता। तीन दिन बाद भी खंडासा पुलिस को नहीं मिला सुराग, परिवार में हुई थी कहासुनी।

पंकज यादव

अमानीगंज। मिल्कीपुर के खंडासा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला अपनी 3 वर्षीय बेटी व 12 वर्षीय ननंद के साथ गायब हो गई। परिजनों ने थाना खंडासा में मुकदमा दर्ज कराया है। तीनों की खोज में पुलिस टीम जुट गई है। लापता महिला का पति अंबाला शहर में मेहनत मजदूरी करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमांवा सूफी गांव निवासिनी सावित्री पत्नी रामबहादुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी बहू पूजा पत्नी रोहित कुमार, 3 वर्षीय पोती कोमल व 12 वर्षीय मेरी बेटी क्रांति को 30 जुलाई रविवार को अपराह्नन तीन बजे अपने साथ लेकर कहीं चली गई। काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पर कोई पता नहीं चल सका और उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। घटना उस समय हुई जब लापता पूजा की सास सावित्री मवेशियों को चराने बाग की ओर चली गई थी। शाम को जब मवेशी लेकर वे घर आईं तो घर पर कोई नहीं था। बाजार निकली ननद भाभी और बच्ची लापता

मवेशियों को बांधने के बाद पड़ोसियों के यहां खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि बाजार की ओर जा रही थी। सावित्री ने बाजार में खोजबीन की लेकिन कहीं पर जब कोई पता नहीं चला तो वे थाना खांडसा पहुंचकर घटनाक्रम की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम लापता महिला पूजा के मोबाइल नंबर के लोकेशन को भी ट्रेस कर रही है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि पुलिस टीम लगी हुई है जल्द ही लापता तीनों लोगों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। शिकायतकर्ता सावित्री ने यह भी बताया कि शनिवार को मेरा बेटा रोहित कुमार मेहनत मजदूरी के सिलसिले में अंबाला शहर गया। उसके बाद परिजनों में मामूली कहासुनी बहू पूजा से हुई थी और वे रविवार के दोपहर बाद 3:00 बजे घर से बाजार के लिए मेरी बेटी व पोती को लेकर निकली और लापता हो गई। उनका फोन भी बंद जा रहा है। बाजार निकली ननद भाभी और बच्ची लापता