सरकार की छवि खराब करने वाले अधिकारियों खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही-स्वतंत्र देव सिंह

183

जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने जनपद मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था, नगर निगम के कार्यो तथा अन्य विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अधिकारी अपनी तैनाती के क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें।

मुरादाबाद। जल शक्ति मंत्री एवं प्रभारी मंत्री मुरादाबाद मण्डल स्वतन्त्र देव सिंह ने आज जनपद मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था, नगर निगम के कार्यो तथा अन्य विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए शासन की मंशा के अनुरुप कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश देते हुए सभी बिन्दुओं की विस्तार से समीक्षा की।जल शक्ति मंत्री ने मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में अवगत कराया कि जिस स्तर के अधिकारी तैनाती के क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें । ग्राम विकास अधिकारी और बीडीओ से लेकर तहसीलदार, एसडीएम, थानाध्यक्ष अथवा सीओ आदि भी अपनी तैनाती के क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें और शासकीय आवास है तो वहां रहें अथवा किराये का आवास का आवास लें, लेकिन रात्रि में अपने ही क्षेत्र में रहें, इस व्यवस्था का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार की छवि खराब करने वाले अधिकारियों को जिलाधिकारी /एसएसपी चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करें। जल संरक्षण के विशेष अभियान के अंतर्गत महानगर में अमृत सरोवर तैयार कराया जाये, सरोवर में गंदा पानी कतई न रहे।


मुख्य विकास अधिकारी आनन्द वर्धन ने विकास योजनाओं के संबंध में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 1001 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष 928 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्ष 2021-22 में 7 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष 7 लाभार्थियों का आवास पूर्ण कर लाभार्थियों को हस्तांतरित कर दिया गया है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 2412 सीआईएफ के लक्ष्य के सापेक्ष 1966 समूहों को सीआईएफ की धनराशि समूह के खाते में हस्तांरित की गयी है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत विगत 05 वर्षो में मनरेगा योजना अंतर्गत कुल 1462 तालाब, 5538 चकरोड, 4967 शौचालय, 2018 नालें-नहर, 481 पंचायत भवन तथा कुल 120 आंगनवाडी केन्द्रों का निर्माण कराया गया है तथा 2021-22 में 404 तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है, गन्ना मूल्य भुगतान पेराई सत्र 2021-22 में देय गन्ना मूल्य अंकन 108468.35 लाख रुपये का शत प्रतिशत भुगतान चीनी मिलों द्वारा कृषकों को कर दिया गया है। भूसा, चार, पानी आदि की पूर्ण व्यवस्था है तथा सभी गौआश्रय स्थलों में 44 केयरटेकर तैनात हैं।


बेसिक शिक्षा विभाग के अंर्तगत विगत 05 वर्षो में आॅपरेशन कायाकल्प के अंर्तगत 1408 विद्यालयों में 19 पैरामीटर पर 190 विद्यालय, 18 पर 242 विद्यालय, 17 पर 262 विद्यालय संतृप्त हो चुके हैं। डी0बी0टी0 के माध्यम से यूनिफार्म, जूते, मोजे आदि के लिए 153986 छात्र/छात्राओं को धनराशि उपलब्ध करायी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अंर्तगत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंर्तगत 362999 आयुष्मान गोल्डन कार्ड तथा 34716 रोगियों का उपचार किया गया है। जपद में चिकित्सकों की उपस्थिति पर 156 के सापेक्ष 92 है तथा 64 पद रिक्त हैं। 92 पदों में 18 चिकित्सक अनुपस्थित चल रहे हैं। जनपद में 6 आक्सीजन प्लांट लगाये गये हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने खाद्य एवं रसद विभाग खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पंचायती राज विभाग, बाल विकास विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ0प्र0 जल निगम, विद्युत विभाग, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी।


नगर आयुक्त संजय ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यो के संबंध में विस्तार से बताते कहा कि सफाई व्यवस्था हेतु पूरे शहर को 9 कलस्टर में बांटा गया है और नियमित सफाई व्यवस्था के साथ ही उसका निरीक्षण भी किया जा रहा है। निरीक्षण हेतु अधिकारियों को नामित किया गया है। सुबह तथा शाम दोनों समय सफाई व्यवस्था हो रही है तथा पालीथीन जब्तीकरण का कार्य भी चल रहा है। कूडा डलाव स्थान को परिवर्तित करने की कार्यवाही भी की जा रही है और 15 जून तक सभी नालों की सफाई हो जाएगी। डिवाइडर ग्रीन वैल्ट की लगातार धुलाई की जा रही है। मा0 प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर स्क्रीन के तहत 21 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 15 हजार को ऋण वितरण किया जा चुका है। ठोस अपशिष्ट प्लांट के संबंध में बताया कि प्रतिदिन 400 मीट्रिक टन शहर उठाया जाता है तथा लीगेसी वेस्ट प्लांट में पहंुचाया जाता है। नगर आयुक्त ने कान्हां गौशाला, स्वच्छ भारत मिशन तथा नगर क्षेत्र के शौचालयों में बेहतर सुविधायें विकसित किए जाने के संबंध में भी विस्तार से बताया और स्मार्ट सिटी लि0 चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंर्तगत 36 प्रोजेक्टों का टेण्डर हो गया और धरातल पर चल रहा है। स्मार्ट सिटी गाइड लाइन के अनुसार स्मार्ट सिटी का कार्य मई 2024 तक पूर्ण हो जायेगा। शहर के 24 सरकारी स्कूलों का चयन कर 84 कक्षाओं में आपरेशन कायाकल्प के अंर्तगत कार्य पूर्ण कर डिजिटल कक्षाओं का निर्माण किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर सोलर हाईमास्क लाईट लगायी गयी हैं। बडी बिल्डिंगों पर ग्रांउड वाटर रिचार्ज का कार्य भी चल रहा है, इस पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनपद के विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों की छतों पर भी इस योजना को लागू किया जाये।


उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण मधुसूदन हुलगी ने विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यो के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि नियोजन अनुभाग द्वारा 617 नक्शे अगस्त से अब तक पास हो चुके हैं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंर्तगत 1727 भवन आवंटित हो चुके हैं और शेष निर्माणाधीन है। वी0सी0 ने बताया कि हर्बल पार्क सबसे आकर्षिक एरिया है एक साल में 80 लाख की आय हो रही है। उन्होंने सम्पत्ति निस्तारण तथा ड्राफ्ट महायोजना गजरौला/मुरादाबाद के संबंध में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर संदीप सिंह, मंत्री स्वतन्त्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग, संजीव कुमार जी मा0 राज्यमंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग सहित डीआईजी शलभ माथुर, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल, नगर आयुक्त संजय चैहान, वीसीएमडीए मधुसूदन हुलगी, एसपी ग्रामीण, एडीएम प्रशासन सुरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्टेªट एमपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0सी0 गर्ग, परियोजना अधिकारी, जिला अर्थ संख्सा अधिकारी, सदस्य विधान परिषद, खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे।