गेहूं क्रय केंद्रों पर अचानक किसानों की बड़ी भीड़

105

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

गेहूं क्रय केंद्रों पर अचानक किसानों की बड़ी भीड़। गेहूं खरीद के तीन दिन शेष। खरीद केंद्रों में लगी ट्रैक्टरों की लगी लंबी लाइनें।

अयोध्या। भेलसर। गेहूं खरीद जिले में 15 जून तक होती है।ऐसे में अब महज केवल तीन दिन ही गेहं खरीद की जानी है। जबकि क्रय केंद्रों में किसानों की लंबी लाइनें अभी भी लगी हुई है। मार्केट में अच्छा भाव न मिलने के कारण किसान सरकारी क्रय केंद्रों में गेहूं बेच रहे हैं।

खरीद केंद्रों में किसानों की लंबी लाइन व केंद्र प्रभारियों के मनामानी की लगातार शिकायतें अधिकारियों को मिल रही हैं। इससे पहले जिला खाद्य विपणन अधिकारी व रुदौली एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने क्रय केंद्र रुदौली,बरौली,पटरंगा आदि पीसीएफ केंद्र का निरीक्षण कर चुके है।उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों से ऑनलाइन टोकन से खरीद करने,कृषकों को कोई परेशानी न होने देने के निर्देश दिए।

अन्नदाताओं को क्रय केंद्रों पर गेहूं तौल कराने के लिए समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।टोकन होने व तौल तिथि देने के बाद दो सप्ताह से गेहूं की तौल नहीं हो रही है। इससे परेशान किसान औने-पौने दाम पर बिचौलियों को गेहूं बेचने पर मजबूर हैं।परिणाम स्वरूप फसल की लागत भी नहीं मिल रही है।