बजट सभी वर्गो को समृद्ध और सशक्त करने वाला-स्वतंत्र देव सिंह

88

लखनऊ – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि केन्द्रीय आम बजट समाज के सभी वर्गो को समृद्ध और सशक्त करने वाला है। गांव, गरीब, किसान व्यापारी, युवाओं और महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाले शानदार बजट को पेश करने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को अब एक साथ नई संकल्प शक्ति के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि कोविड के वैश्विक संकट से जूझ रहे देश के लिए यह बजट आशा व उत्साह का संचार करने वाला है।

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के संकट में भारत में दुनिया के समक्ष आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य का एक नया सफलतम् माॅडल प्रस्तुत किया है। बजट आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को और आगे बढ़ाएगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में 137 प्रतिशत अधिक बजट आवंटन और कोविड टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ की व्यवस्था बजट में एक क्रान्तिकारी कदम है। किसानों की आय दुगनी करने के क्रम में उनकी फसलों का कम से कम डेढ़गुना मूल्य देने की प्रतिबद्धता दर्शायी गई है और अतरिक्त कर्ज उपलब्ध कराने का भी प्रावधान किया गया है।

बजट में किये गए आंकडों से साफ है कि पिछले छः वर्षों में गेहूॅ, धान, दाल व अन्य फसलों की एमएसपी पर खरीद कई गुना बढी है। जो विपक्ष के झूठ व भ्रम फैलाने को सच का आईना दिखाता है। उन्होंने कहा कि उद्योग सुविधा व संसाधनो के विकास की कडी में इन्फ्रास्क्टचर पर 1.18 लाख करोड़ रूपए खर्च होंगें। करोडों परिवारों को रसोई गैस देकर धंुए से मुक्त कराने वाली उज्जवला योजना का और विस्तार किया जाना लोककल्याण के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शता है। उन्होने कहा कि सबके लिए आवास उपलब्ध कराने के लिए भी बजट में प्रावधान किये गए है।

75 साल से अधिक के नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा के लिए उनकी पेंशन को करमुक्त किया गया है। युवाओं, नवाचारियों को प्रोत्साहन देने के लिए अगले वर्ष तक स्टार्टप शुरू करने को कर मुक्त कर दिया गया है।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने वाला विकासोन्मुखी और सर्वसमावेशी बजट है। यह बजट भारत को प्रगति व उन्नति के पथ पर आगे बढाने में सहायक सिद्ध होगा।