J&K में फिर टारगेट किलिंग

124

J&K में फिर टारगेट किलिंग, पुलवामा में बिहार के 2 मजदूरों को आतंकियों ने गोली मारी, दोनों की हालत गंभीर.

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है. पुलवामा के खरभातपोरा रत्नीपोरा गांव में आतंकियों ने 2 मजदूरों पर गोलीबारी की. दोनों बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले हैं. मजदूरों की पहचान शमशाद अहमद और फैजान कादरी के रूप में हुई है. आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी में दोनों मजदूर घायल हो गए, उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 11 अगस्त को टारगेट किलिंग की वारदात सामने आई थी. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सदुनारा गांव में आतंकियों ने एक मजदूर की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मजदूर बिहार के मधेपुरा जिला का रहने वाला था. उसकी पहचान मोहम्मद अमरेज (19 साल) के रूप हुई थी. कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा कि आतंकियों ने मजदूर पर गोलियां चलाईं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.