वर्तमान सरकार पर टिकी है ग्रामीण जन स्वास्थ्य रक्षकों की उम्मीद

422

शासन द्वारा महानिदेशालय को पत्र लिखकर मांग की गई कि तत्काल आख्या।अन्य संगठन बहाली को लेकर भ्रम फैला रही है,वर्तमान सरकार पर टिकी है ग्रामीण जन स्वास्थ्य रक्षकों की उम्मीद।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – महराजगंज ग्रामीण जनस्वास्थ्य रक्षक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा 9 मार्च 2021 को प्रदेश कार्यालय फूलबाग हुसैनगंज में जनस्वास्थ्य रक्षकों की प्रदेश स्तरी बैठक प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव प्रजापति के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनस्वास्थ्य रक्षक बहाली प्रकरण पर चर्चा की गई एवं संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए जनस्वास्थ्य रक्षकों की मानदेय पर प्रथम स्थिति ( 5250 हजार एव द्वितीय स्थिति (10245 ) पर चर्चा की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव प्रजापति ने कहा कि जनस्वास्थ्य रक्षक बहाली प्रकरण में प्रदेश में अनेक संगठन बहाली को लेकर भ्रम फैला रही है जिससे जनस्वास्थ रक्षक साथियों को सतर्क रहने की जरूरत है आए दिन प्रदेश में एक -एक नया संगठन बहाली के लेकर आगे आ जाता है जिसका कोई रूप रंग नहीं है अभी एक प्रदेश में नया संगठन आया है कोर्ट के माध्यम से जो की 2 महीने में नियुक्ति का आदेश कह रहा है जो कि सरासर गलत है केंद्र सरकार ने नोटिस जारी की है कि कोर्ट को छोड़कर उत्तर प्रदेश सरकार जनस्वास्थ रक्षक योजना को चलाना चाहे तो चला सकती है।

कपिल देव प्रजापति ने कहा कि 25 फरवरी 2021 को जनस्वास्थ्य रक्षकों की बहाली के विषय में विधानसभा उत्तर प्रदेश में माननीय विधायक सुभाष राय द्वारा क्वेश्चन उठाया गया जोकि प्रमुख सचिव स्वास्थ्य परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महानिदेशालय को पत्र लिखकर मांग की गई कि तत्काल आख्या प्रेषित करें जनस्वास्थ रक्षक साथियों महानिदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा आख्या शासन को उपलब्ध करा दिया गया है ।इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर पांडे, जगदीश प्रसाद, प्रदेश कोषाध्यक्ष ,संदीप चौरसिया, जयराम यादव, अध्यक्ष लालचंद यादव, परशुराम सहित तमाम पदाधिकारी एवं ब्लाक अध्यक्षों मौजूद रहें।