लोकतंत्र की हत्या पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन देखती रही तमाशा-अखिलेश यादव

100

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को भाजपा ने बंधक बना लिया है। ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा अराजकता और हिंसा किया जाना लोकतंत्र का उपहास है। सत्ताधारी भाजपा के लोग सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं और पुलिस प्रशासन लोकतंत्र की हत्या के समय मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही।

कन्नौज में ब्लाक प्रमुख पद पर पर्चा दाखिला को लेकर भाजपा नेताओं ने ABP न्यूज़ के पत्रकार को बुरी तरह से पीटा.. यह किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को पर्चा दाखिल नही करने दिया जा रहा था इसी के कवरेज के दौरान की घटना है।

आजमगढ़ में दलित प्रधान के घर पर पुलिस का कहर।महिलाओं से भी बर्बरता

पूरे प्रदेश में ब्लाक प्रमुख पद के नामंकन में हुई अराजकता को लेकर,प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में पहुचा डेलिगेशन।राज्य चुनाव आयोग में देगे ज्ञापन, उत्तम पटेल का बयान,बीजेपी के गुंडे सपा उम्मीदवारों को पीटने का काम कर रहे है।पुलिस और प्रासशन पूरी तरह से बीजेपी से मिला हुवा है।बीजेपी काला धन , इस्तेमाल।कर रही है प्रमुख पद के चुनाव में कई जगह गोलियां दागी गयी है सपा के कार्यकर्ताओं पर,लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी है बीजेपीमीडिया के लोगो को बीजेपी के गुंडों ने पीटा कैमरे तोड़े गए।

उन्नाव असोहा ब्लॉक में नामांकन के दौरान बवाल सपा,बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों में बवाल
बीजेपी समर्थकों ने जमकर चलाए पत्थर,सपा प्रत्याशी को रोकने के लिए पथराव।हाथ जोड़कर लोगों को समझाते दिखे CO,मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स नहीं,उन्नाव के असोहा ब्लॉक का मामला।

अयोध्या: मया ब्लॉक परिसर में जमकर हंगामा सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट।
सपा प्रत्याशी धर्मवीर वर्मा के प्रस्तावक को पीटा,प्रत्याशी धर्मवीर वर्मा ने सुरक्षा की मांग की
बीजेपी समर्थकों पर पिटाई का लगा आरोप,भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने भांजी लाठियां।


सिद्धार्थनगर के इटवा ब्लाक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के साथ दुव्र्यवहार और उनकी गाड़ी को तोड़ा जाना निंदनीय है। हरदोई में साण्डी ब्लाक में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाॅ0 राजपाल कश्यप का पर्चा फाड़ दिया गया। सम्भल, बस्ती का गौर, झांसी के बड़ागांव ब्लाक, सीतापुर में कसमण्डा ब्लाक, कानपुर के बिल्हौर और शिवराजपुर, बुलन्दशहर, ललितपुर, उन्नाव, गाजीपुर, गोरखपुर, महराजगंज के सिसवा, परतावल, पनियरा, सदर, देवरिया के भटनी, चित्रकूट के मानिकपुर और कर्वी, एटा के मारहरा में ब्लाक प्रमुख पद के लिए समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामांकन में भाजपाईयों ने अवरोध पैदा किया।

सीतापुर में फायरिंग, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गुरुवार को नामांकन के दौरान राउंड फायरिंग की गई.नामांकन पत्र ना मिलने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों में बिड़ंत हुई, जिसके बाद फायरिंग की गई, इसमें एक युवक समेत कुल तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें लखनऊ रेफर किया गया है.नामांकन के दौरान ये सब बवाल पुलिस के सामने ही हुई, जिसके बाद ब्लॉक में भगदड़ की नौबत आ गई. गुस्साए समर्थकों ने अब एनएच 24 पर जाम लगा दिया है. बता यें कि ये पूरा मामला सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र में कसमंडा ब्लॉक का है.सीतापुर के कसमंडा में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिये नामांकन के दौरान भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच पुलिस के सामने हुई दर्जनों राउंड फायरिंग। घटना में एक युवक समेत 3 लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हैं। गुस्साए समर्थकों ने नेशनल हाईवे-24 भी जाम किया।


बहराइच में ब्लाक प्रमुख नामांकन के दौरान पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लाठीचार्ज किया यहां पूर्व विधायक श्री शब्बीर बाल्मीकि और जिलाध्यक्ष श्री रामहर्ष यादव सहित कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए। महाराजगंज के घुघली ब्लाक के समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी का पर्चा भाजपा नेताओं ने छीन लिया। घटना का विरोध करने पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को पीटा गया। चुनाव की कवरेज कर रहे कन्नौज में पत्रकारों को पीटकर बंधक बना लिया गया। भाजपा सरकार में प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के एजेन्ट की भूमिका में है। यह लोकतांत्रिक प्रणाली को दूषित करने का कृत्य है।

लखीमपुर खीरी पसगवां ब्लॉक में BJP कार्यकर्ताओं की गुंडई,महिला BDC सदस्य की इज्जत तार-तार की,सपा प्रत्याशी की प्रस्तावक के साथ अभद्रता।महिला सदस्य अनीता देवी की साड़ी खींची,बीच सड़क महिला की साड़ी खींच रहे भाजपाई।।सपा प्रत्याशी ऋतु सिंह की प्रस्तावक अनीता,गुरुदेव खेड़ा से BDC सदस्य हैं अनीता देवी।सपा प्रत्याशी ऋतु सिंह नामांकन नहीं कर पाईं,बीच सड़क घेरकर भाजपाई साड़ी खींच रहे हैं।


अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों का नामांकन नहीं हुआ है उन्हें अवसर देकर नामांकन कराने की व्यवस्था की जाए अथवा पूरी प्रक्रिया फिर से की जाए। लोकतंत्र का भाजपा ने बहुत अहित किया है। उत्तर प्रदेश में संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। प्रत्याशियों को धमकी दी जा रही है। कई जिलों में भाजपा ने पर्चा नहीं लेने दिया। समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पर्चे छीन लिए गए।जनता में भाजपा के विरूद्ध भारी जनाक्रोश है वह 2022 में विधानसभा के चुनाव में जनता पूरा हिसाब-किताब करेगी।