जिलाधिकारी के आदेश पर संपत्ति की गई कुर्क

152
अब तक के प्रमुख समाचार...
अबतक कि बड़ी व संक्षिप्त खबरें…

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। जिलाधिकारी के आदेश पर संपत्ति की गई कुर्क,तहसील रूदौली क्षेत्र की एक संपत्ति जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क की गई। उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया कि कार्यपालक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रुदौली अनूप कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस बल एवं बैंक के प्राधिकृत अधिकारी रघुनाथ सहाय,मुख्य प्रबंध संबंधित शाखा अधिकारी रूपेश कुमार,नवीन सिंह एवं बैंक द्वारा नियुक्त प्रधान परवर्तन अभिकर्ता को वाद संख्या डी 201804230002086 बैंक आफ इंडिया शाखा रुदौली- बनाम- मुराद अली ट्रेडिंग कंपनी आदि में न्यायालय जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के लिए नियुक्त किया गया।

नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया बैंक के पक्ष में रखी गई बंधक संपत्ति का भौतिक कब्जा दिलाए जाने के सापेक्ष अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए मौके पर बैंक के पक्ष में रखी गई संपत्ति बंद पाई गई जिसका नियमानुसार ताला तोड़कर समस्त भाग को डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से खोला गया।अंदर किसी प्रकार का कोई सामान नहीं पाया गया।तत्पश्चात समस्त हिस्से को सीज़ किया गया।संपत्ति के मुख्य बाहरी गेट को भी सीज किया गया और समस्त कार्रवाई की वीडियोग्राफी संपन्न कराकर पेनड्राइव में सुरक्षित कर लिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर संपत्ति की गई कुर्क